किश्तवाड़ में रविवार को भी आए 44 पॉजिटिव मामले

जैसे-जैसे करके रैपिड टेस्टिग हो रही है वैसे-वैसे कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि चार में से एक आदमी पॉजिटिव पाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 07:11 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 07:11 AM (IST)
किश्तवाड़ में रविवार को भी आए 44 पॉजिटिव मामले
किश्तवाड़ में रविवार को भी आए 44 पॉजिटिव मामले

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : जैसे-जैसे करके रैपिड टेस्टिग हो रही है, वैसे-वैसे कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि चार में से एक आदमी पॉजिटिव पाया जा रहा है। रविवार को भी किश्तवाड़ शहर के अंदर 44 मामले पॉजिटिव आए हैं, जिनके बाद अभी तक के कुल पॉजिटिव मामले 874 हो गए हैं। अभी जो भी टेस्टिग का काम चल रहा है, वह कुछ सरकारी दफ्तरों में बैंकों में तथा व्यापारियों में रैपिड टेस्ट किए जा रहे और इसके साथ ही मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। अभी तो यह टेस्टिग शहर तक सीमित है। अगर दूरदराज के गांवों में भी ऐसे ही स्टिग शुरू होती है तो और ज्यादा मामले बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। अगर मामले और ज्यादा बढ़ते हैं तो सरकार तथा प्रशासन के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती होगी, जिसका सामना बड़ी मुश्किल से किया जा सकेगा। पॉजिटिव आने के बाद अभी लोगों को होम आइसोलेशन किया जा रहा है और लोगों को हिदायत दी जा रही है कि जिस भी परिवार का कोई पॉजिटिव मामला आता है, वे अपने घर के अंदर ही अलग कमरे में रहें। अलग से बाथरूम इस्तेमाल करें। घर के हर सदस्य से दूर रहें। सावधान रहें तो जल्दी ही पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव में बदल सकती है।

chat bot
आपका साथी