23 युवा स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए तैयार

जिले के 23 शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने सीड कैपिटल फंड स्कीम (एससीएफएस) के तहत तीन सप्ताह का ट्रेनिग कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अब ये युवा यूथ स्टार्ट-अप लोन स्कीम के तहत ऋण लेकर स्वयं का रोजगार या उद्योग स्थापित कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर इंटरप्रीन्योरशिप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 02:09 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 02:09 AM (IST)
23 युवा स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए  तैयार
23 युवा स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए तैयार

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर :

जिले के 23 शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने सीड कैपिटल फंड स्कीम (एससीएफएस) के तहत तीन सप्ताह का ट्रेनिग कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अब ये युवा यूथ स्टार्ट-अप लोन स्कीम के तहत ऋण लेकर स्वयं का रोजगार या उद्योग स्थापित कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर इंटरप्रीन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के ऊधमपुर जिला केंद्र की ओर से जिला रोजगार केंद्र के कांफ्रेंस हॉल में तीन फरवरी से आयोजित कोर्स का बुधवार को समापन हो गया।

इस कोर्स के दौरान युवाओं को एक सफल उद्यमी व व्यापारी बनने के लिए आवश्यक कौशल व तकनीकी शिक्षा दी गई। जिला उद्योग केंद्र, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जेके बैंक लिमिटेड, पशुपालन विभाग व श्रम विभाग के अधिकारियों ने युवाओं को स्वयं का उद्योग स्थापित करने की प्रक्रिया से रूबरू करवाया। समापन कार्यक्रम के दौरान ऊधमपुर के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अशोक कुमार मुख्य अतिथि रहे। उनके अलावा जिला रोजगार व सलाह केंद्र ऊधमपुर के डिप्टी डायरेक्टर सुभाष चंद्र डोगरा व पशुपालन विभाग की तकनीकी अधिकारी डॉ. सुषमा भी मौजूद रही। एडीसी अशोक कुमार ने कोर्स पूरा करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार के लिए हर शिक्षित युवा को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं, इसलिए सरकार स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने के साथ युवाओं को ऋण आवंटित कर रही है, ताकि वह स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके और दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करवा सके। इस मौके पर सुभाष चंद्र ने कहा कि उन्हें खुशी है कि इन युवाओं ने सरकारी नौकरी के पीछे भागने के बजाय खुद को रोजगार स्थापित करने का फैसला लिया।

तीन सप्ताह तक चले इस कोर्स का नोडल अधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने किया जबकि वसीम हुसैन मीर प्रशिक्षक रहे।

chat bot
आपका साथी