ऊधमपुर जिले के 17 ब्लॉकों में 14 जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र

जम्मू कश्मीर में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था लागू करने के लिए प्रदेश में जिला विकास परिषद चुनावों की तैयारिया शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में ऊधमपुर जिले के 17 ब्लॉकों की 236 पंचायतों को 14 जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजित कर परिसीमन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जम्मू कश्मीर मुख्य चुनाव अधिकारी ने पहली सूची जारी करने के बाद निर्वाचन क्षेत्र की निर्धारित सीमाओं को लेकर आपत्तिया मागी थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:21 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:21 AM (IST)
ऊधमपुर जिले के 17 ब्लॉकों में 14 जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र
ऊधमपुर जिले के 17 ब्लॉकों में 14 जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : जम्मू कश्मीर में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था लागू करने के लिए प्रदेश में जिला विकास परिषद चुनावों की तैयारिया शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में ऊधमपुर जिले के 17 ब्लॉकों की 236 पंचायतों को 14 जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजित कर परिसीमन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जम्मू कश्मीर मुख्य चुनाव अधिकारी ने पहली सूची जारी करने के बाद निर्वाचन क्षेत्र की निर्धारित सीमाओं को लेकर आपत्तिया मागी थी।

ऊधमपुर जिले में 14 निर्वाचन क्षेत्र बनाने के बाद 18 अक्टूबर को जिला पंचायत चुनाव अधिकारी ने जिले के 17 ब्लाकों में बनाए गए 14 जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र की सूची जारी की। इस सूची में निर्वाचन क्षेत्र में शामिल पंचायतों और ब्लॉकों का विवरण दिया गया है। इसी सूची के साथ ही निर्धारित सीमा को लेकर आपत्तिया 23 अक्टूबर तक दर्ज कराने को कहा गया था।

23 अक्टूबर तक परिसीमन को लेकर कई आपत्तिया जिला चुनाव कार्यालय में आई। इन सभी आपत्तियों पर विचार करने के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया। उसके बाद जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कुछ बदलाव कर नई सूची जारी की। कुछ जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र में बदलाव करने के साथ अन्य निर्वाचन में शामिल पंचायतों में भी फेर बदल किया गया है।

------------------------

परिसीमन को लेकर जारी सूची में बदलाव के बाद पहले अलग जिला विकास परिषद निर्वाचन मोंगरी को पंचैरी के साथ मिला दिया गया है। इसके साथ अन्य कई पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों में फेर बदल कर उनको एक निर्वाचन क्षेत्र से निकाल कर दूसरे में शामिल किया गया है।

------------------------

जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र चनैनी

बाई, बश्ट, चलेयार, घटवाल, घाड़िया, कौलसार, करलाह, कटवालत, कौसार, लोअर कुद, अपर कुद, मादा अपर, मादा अपर-ए, मादा लोअर, मानतलाई, मतलोआ-ए, मतलोआ-बी, नगुलता-ए, नगुलता-बी, पचौत, सुद्धमहादेवव व टंडार (22)

डुडु बसंतगढ़ निर्वाचन क्षेत्र

अपर बलोता, बाड़ी, बसंतगढ़, चकाल, छतरैड़ी, चिगला बलोता, ईंचा, जोफ़ड, केया, खनेड़, लडाना, लैड़, लौदरा, मंग, रसली गदेरन, रसली ठकराई व सियामेरी (17)

----------------------------------

घोरड़ी निर्वाचन क्षेत्र

बिंडला, बीरनू, घोरड़ी जगीर, घोरड़ी खास(ईस्ट), घोरड़ी खास वेस्ट, हरतरयान, लाड़, लोअर बरमीन, मानी, नाला घोरड़ा-ए, नाला घोड़ा-बी, नाला मल्लिया, रसैन, सत्यालता, सेर बाला, सुलगार, अपर बरमीन। (17) जगानू निर्वाचन क्षेत्र

बारटा, दरसू, धलपड़, धंदाल, धंदाल वेस्ट, जगानू, कूह, परोआ जगीर, रिट्टी, सतैनी, सुनाल व थनोआ

----------------------

खून निर्वाचन क्षेत्र

बब्बे, बिलासपुर, चोर पंजिया, गढ़सामना बंज, कैल, सैल कोड़ी बैर, खून, मोटू, नक्की, पलानू, पथवार, सुंडला व थियाल

------

लाटी-मरोठी निर्वाचन क्षेत्र

बप्प, चप्पड़-ए, चप्पड़-बी, डुडु, जखेड़, जिग गशाड, लाटी-ए, लाटी-बी, मरोठी, पंचोंड-1, पंचोंड-2, पट्टनगढ़, सराड़, सिरा-ए व सिरा-बी

----------------------

मजालता निर्वाचन क्षेत्र

बट्टल, बरनाड़ा, भट्टी बाड़ीगढ़, चियानी, धैमा, जंसाल, मजलाता, मानसर, चानी, पियूनी, छरैड़ी, सुमवाल, थलोड़ा व देवी बनी थलोड़ा

पंचैरीनिर्वाचन क्षेत्र

बदोता, बसनोत, चूलना, दमनोत, दनोता, दुब्बीगली, गलियोत, कलसोत, कट्टी, कुलटैड बाला, लड्डा-ए, लड्डा-बी,लाली, लादर, लटेयार, लोअर मीर, पंचर, सदोता, सुमन व अप्पर मीर

नरसू निर्वाचन क्षेत्र

बली, बली अपर, चड़त, चिरड़ी, कित्थर, लद्दा, मौड़, नरसू, औसू, पखलाई, समरोली, सत्यालता व सियूना

रामनगर निर्वाचन क्षेत्र

अमरोह, बरयालता, बलाद, दिहाड़ी, धनवालत, धीरन, जंदरैड़ी, कघोट-ए, कघोट-बी, किड़मू-ए, किडमू-बी, कोघडमढ़. माड़ता, माड़ता बस्सी, पिंगर, राग, सुनेतर-ए, सुनेतर-बी व थपलाल

रामनगर-2 निर्वाचन क्षेत्र

बडोल, भटियाडी, भुगतरेयान, चनुंता, डालसर, जंद्रोड-ए, जंद्रोड-बी, कानाह, कथील गंजू ईस्ट, कथील गंजू वेस्ट, कटवालत, केला, पंजग्राई, सत्या, सेर मंजला, सुला व सूरनी

टिकरी निर्वाचन क्षेत्र

धनु, बड़ोला, गरनेई, जडसरकोट,जिब-ए, जिब-बी, लड्डा सी, माड-ईस्ट, माड वेस्ट, मुत्तल, पाटा, समोल, सीन ब्राह्मणा, सीन ठकरा व सुंदरानी, टिकरी-ए व टिकरी- बी

ऊधमपुर-1स निर्वाचन क्षेत्र

-बडाली, बालिया, बट्टल, बरेड़िया, चारी, धनोड़ी, कशीराह, कावा लोअर, कावा अपर, खरूनी, कोटली बाला, मल्हाड़, मल्हाड़ लोअर, फंगेयाल, रठियान ईस्ट, रठियान वेस्ट, रैंबल लोअर-1, रैंबल लोअर-2, रैंबल अपर चोपड़ा शॉप, रैंबल अपर खतरैड़, रौं-1 व रौं-2

------------------------

ऊधमपुर-2 निर्वाचन क्षेत्र

चक रक्खवाला, डबरेह, गंडाला, हरतरेयान, झक्कढ, कैंल जंगा, क्रिमची, माली, मानसर, नीली नाला, पडानू, पट्ठी, संबल, सनसू व स्याल जट्टा। चुनाव आयोग के निर्देशों पर जिला विकास परिषद चुनावों के लिए प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं। परिसीमन सहित अन्य प्रक्रियाएं जारी हैं। परिसीमन की सूची जारी कर आपत्तिया माग की गई थी। राज्य के हर जिले में 14 जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र बनाए जाने हैं। इसी के तहत ऊधमपुर जिला के 17 ब्लॉकों के लिए 14 जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र बनाए गए हैं। पहली सूची के बाद अब दूसरी नई सूची जारी की गई है। जिला चुनाव अधिकारी के निर्देशों के मुताबिक चुनाव के लिए आवश्यक तैयारिया की जा रही है।

छवी शर्मा, उप जिला चुनाव अधिकारी, ऊधमपुर

chat bot
आपका साथी