नौगाम में ढेर आतंकी वीजा लेकर पढ़ने गया था पाकिस्तान

नौगाम में दो घुसपैठिया ढेर.. से संबंधित पैकेज की खबर ---------

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 10:02 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 10:02 AM (IST)
नौगाम में ढेर आतंकी वीजा लेकर पढ़ने गया था पाकिस्तान
नौगाम में ढेर आतंकी वीजा लेकर पढ़ने गया था पाकिस्तान

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: नौगाम सेक्टर में मारे गए घुसपैठियों में एक कुपवाड़ा का रहने वाला इद्रीस बट बताया जा रहा है। वह पिछले साल ही पासपोर्ट लेकर पाकिस्तान में उच्च शिक्षा के लिए गया था। अलबत्ता, पुलिस और सेना ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

स्थानीय सूत्रों ने दावा किया है कि मार गए घुसपैठियों में एक नतनुसा का रहने वाला इद्रीस बट है। वह कंप्यूटर इंजीनियर था जो वर्ष 2018 में पासपोर्ट व वीजा के आधार पर उच्च शिक्षा के लिए पाकिस्तान गया था। वह वाघा बार्डर के रास्ते पाकिस्तान गया था। उसके बाद वह नहीं लौटा। कुपवाड़ा में सोशल मीडिया पर सक्रिय कुछ लोगों ने भी यही दावा करते हुए उसकी तस्वीर भी शेयर की है। इद्रीस के परिजनों से भी देर शाम गए तक संपर्क नहीं हो पाया। पांच वर्ष में 470 युवा वीजा लेकर पाक गए

पिछले चार से पांच सालों के दौरान कश्मीर से करीब 470 युवा पासपोर्ट और वीजा लेकर वैध तरीके से पाकिस्तान में पढ़ाई के लिए गए हैं। इनमें से कई वहां जाकर आतंकी बन गए हैं। पांच अप्रैल 2020 को भी कुपवाड़ा में घ़ुसपैठ करते हुए मारे गए पांच आतंकी भी पासपोर्ट लेकर पाकिस्तान गए थे। बीते साल भी बारामुला और करीब दो साल पहले दक्षिण कश्मीर में पुलिस ने कुछ ऐसे आतंकियों को पकड़ा था जो पासपोर्ट के आधार पर पाकिस्तान गए और फिर आतंकी बनकर लौटे। इस समय कश्मीर मे ऐसे कम से कम पांच आतंकी बताए जाते हैं जो पासपोर्ट के साथ आतंकी शिविरों में पहुंचे थे। पाक गए 218 कश्मीरियों का कोई सुराग नहीं

खुफिया एजेंसियों ने भी गत माह अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया था कि जनवरी 2017 से लेकर जून 2020 की शुरुआत तक 399 कश्मीरी पासपोर्ट और वीजा के आधार पर पाकिस्तान गए हैं। इनमें से 218 का कोई सुराग नहीं मिला है। संभवत: यह जिहादी बन चुके हैं।

----

chat bot
आपका साथी