सबका साथ सबका विकास का नारा सिर्फ लोगों को खुश करने के लिए नहीं दिया

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास का नारा सिर्फ लोगों को खुश करने के लिए नहीं दिया है। यह नारा प्रत्येक देशवासी के समग्र और समन्वित कल्याण के प्रति हमारी संकल्पबद्धता का प्रतीक है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 05:09 AM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 05:09 AM (IST)
सबका साथ सबका विकास का नारा सिर्फ लोगों को खुश करने के लिए नहीं दिया
सबका साथ सबका विकास का नारा सिर्फ लोगों को खुश करने के लिए नहीं दिया

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास का नारा सिर्फ लोगों को खुश करने के लिए नहीं दिया है। यह नारा प्रत्येक देशवासी के समग्र और समन्वित कल्याण के प्रति हमारी संकल्पबद्धता का प्रतीक है। यह बात उन्होंने उत्तरी कश्मीर में बांडीपोरा में जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान की की है। उन्होंने लोगों को केंद्रीय योजनाओं का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया है। बाडीपोरा जाने से पहले उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से राजभवन में मुलाकात की और विभागीय मुद्दों पर बात की। स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 के कारण जम्मू कश्मीर में कमजोर और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गो के लिए कई योजनाएं लागू नहीं हो पाती थीं। अब यह रोक हट चुकी है और आज जम्मू कश्मीर का आम नागरिक खुद अंतर महसूस कर रहा है। यहां सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण का एक नया दौर शुरू हुआ है। उन्होंने विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के संदर्भ में आम लोगों की राय लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में हो रहे कार्यों की समीक्षा व जनता की राय जानने के लिए ही जनपहुंच कार्यक्रम शुरु किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने भी मुददे उठाए हैं, उनका समाधान किया जाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने इस दौरान बांडीपोरा के निकट मड्डर स्थित बीएसएफ मुख्यालय का भी दौरा किया। उन्होंने बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों के साथ बातचीत करते हुए उनकी राष्ट्रभक्ति, जीवन पर्यंत कर्तव्य और देश की एकता व अखंडता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने की भावना को सराहा। उन्होंने उच्चाधिकारियों से कश्मीर के सुरक्षा पर विचार विमर्श किया। बांडीपोरा में मंत्री ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया और जिला अस्पताल में एक हजार लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले आक्सीजन उत्पादन सयंत्र का भी ई-उद्घाटन भी किया। इसके निर्माण पर करीब 6.75 करोड़ की लागत आई है। उन्होंने सरकारी मिडिल स्कूल सदरकोट और प्राइमरी स्कूल सदुनारा की इमारतों का उद्घाटन किया। उन्होंने अजलावार महिला शक्ति केंद्र बांडीपोरा द्वारा घरेलू हिसा पर संकलित पुस्तक का भी विमोचन किया।

chat bot
आपका साथी