प्रवर्तन निदेशालय अब महबूबा मुफ्ती की मां गुलशन से पूछताछ करेगा

मनी लांड्रिंग मामले में घिरीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी मा गुलशन नजीर से भी पूछताछ का फैसला किया है। गुलशन नजीर से 15 अप्रैल को पूछताछ होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 06:23 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 06:23 AM (IST)
प्रवर्तन निदेशालय अब महबूबा मुफ्ती की मां गुलशन से पूछताछ करेगा
प्रवर्तन निदेशालय अब महबूबा मुफ्ती की मां गुलशन से पूछताछ करेगा

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : मनी लांड्रिंग मामले में घिरीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी मा गुलशन नजीर से भी पूछताछ का फैसला किया है। गुलशन नजीर से 15 अप्रैल को पूछताछ होगी। प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को महबूबा राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताती रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि मुझे और मेरे परिजनों को पूछताछ के नाम पर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि अगर कुछ दिनों बाद मेरे स्वजन को पूछताछ के लिए बुलाया जाता है तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के एक दल ने वीरवार शाम को महबूबा के निवास पर जाकर उनकी मा गुलशन नजीर के नाम जारी समन सौंपा। अधिकारियों ने बताया कि गुलशन को राजबाग, श्रीनगर स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उनसे उसी मामले में पूछताछ होनी है, जिसमें महबूबा से 25 मार्च को पूछताछ की गई थी। महबूबा से मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अपने श्रीनगर स्थित कार्यालय में करीब साढ़े पाच घटे पूछताछ की थी।

पूछताछ के बाद महबूबा ने बताया था कि उनसे दो मुद्दों पर सवाल किए गए। पहला यह कि मेरे पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद और मेरे नाम पर अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा में जमीन थी, उसे क्यों और किसके लिए बेचा गया। इससे मिले पैसे को कहा और क्यों खर्च किया गया? पूछताछ का दूसरा मुद्दा सीएम के विशेषाधिकार में सीक्रेट फंड को लेकर लेकर था कि यह कहा इस्तेमाल किया गया? मुझसे मेरे पिता की जमीन और उनके मकबरे के निर्माण पर खर्च के बारे में भी पूछा गया।

chat bot
आपका साथी