छठी कक्षा के छात्र की मौत से तनाव

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में मंगलवार को छठी कक्षा के एक छात्र की रहस्यमय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 06:58 PM (IST)
छठी कक्षा के छात्र
की मौत से तनाव
छठी कक्षा के छात्र की मौत से तनाव

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में मंगलवार को छठी कक्षा के एक छात्र की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की जानकारी मिलते ही तनाव फैल गया।

गौरतलब है कि 13 वर्षीय छात्र फैसल अहमद मिसगर निवासी बसरबुग, गांदरबल सोमवार सुबह घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन लौटकर घर नहीं आया। उसके परिजनों ने उसे हर संभव स्थान पर तलाश की, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। सोमवार शाम को उसके परिजनों ने उसके लापता होने की पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी और मंगलवार तड़के उसके घर से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर एक बगीचे में उसका शव पाया गया। उसकी मौत की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया। सभी दुकानें व शैक्षणिक संस्थान बंद हो गए। लोग उसकी मौत की गुत्थी सुलझाने की मांग करने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांदरबल पुलिस थाना प्रभारी लतीफ अहमद ने कहा कि छात्र की मौत के कारणों के लिए छानबीन जारी है।

chat bot
आपका साथी