पुलवामा के काकपोरा में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी घेरे

त्राल में तीन आतंकवादियों को मार गिराने के बाद पुलवामा के काकपोरा में शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों की आतंकियों से एक और मुठभेड़ शुरू हो गई है। घेराबदी में तीन आतंकी फंसे होने की सूाना है। सुरक्षाबलों ने सभी रास्तों की नाकेबदी कर ली है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jan 2021 06:16 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2021 06:16 AM (IST)
पुलवामा के काकपोरा में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी घेरे
पुलवामा के काकपोरा में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी घेरे

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : त्राल में तीन आतंकवादियों को मार गिराने के बाद पुलवामा के काकपोरा में शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों की आतंकियों से एक और मुठभेड़ शुरू हो गई है। घेराबदी में तीन आतंकी फंसे होने की सूचना है। सुरक्षाबलों ने सभी रास्तों की नाकेबदी कर ली है।

दरअसल, सूर्यास्त के बाद स्वचालित हथियारों से लैस दो से तीन आतकी काकपोरा में परिचित से मिलने आए थे। इसका पता चलते ही सुरक्षाबलों ने काकपोरा की घेराबदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जवान जब बटपोरा मोहल्ले में पहुंचे तो वहा छिपे आतकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर किया। इसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों के मुताबिक पहली गोली रात आठ बजे चली। 40 मिनट तक दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई। इसके बाद से आतकियों की तरफ से गोलीबारी बद हो गई। बताया जा रहा है कि घेराबदी में फंसे आतकियों में एक स्थानीय आतकी है जो पहली दिसबर 2020 को जिहादी बना था। सबंधित अधिकारियों ने बताया कि आतकियों को सरेंडर के लिए मनाने का प्रयास किया जा रहा है। उनके ठिकाने की चारों तरफ से नाकेबदी कर ली गई है। देर रात गए तक आतंकी घिरे थे। पाकिस्तान कश्मीरी युवाओं को गुमराह कर रहा : आइजी

आइजी विजय कुमार ने स्थानीय युवकों की आतकी सगठनों में भर्ती में कमी का दावा किया। उन्होंने बताया कि इंटरनेट मीडिया के जरिए पाकिस्तान कश्मीरी युवाओं को गुमराह कर तबाही के रास्ते पर धकेल रहा है। हम इससे प्रभावी रूप से निपट रहे है। कुछ वर्षो के मुकाबले इस साल जनवरी में कश्मीर में स्थिति पूरी तरह शात रही है। शमसीपोरा के आइईडी धमाके को छोड़ कोई बड़ी आतकी वारदात नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी