जम्मू में चुभन भरी गर्मी, वादी में हल्की बारिश

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : वादी में वीरवार को मौसम के मिजाज अचानक बदल गए। ऊपरी इलाकों के साथ निचल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 08:19 PM (IST)
जम्मू में चुभन भरी गर्मी, 
वादी में हल्की बारिश
जम्मू में चुभन भरी गर्मी, वादी में हल्की बारिश

जेएनएन, जम्मू/श्रीनगर : राज्यभर में वीरवार को तापमान सामान्य से ऊपर रहा। चुभन भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। वहीं, वादी में मौसम के मिजाज बदल गए। ऊपरी इलाकों के साथ निचले इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई, जिससे भीषण गर्मी से झुलस रहे लोगों को काफी हद तक राहत मिली। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान वादी में कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।

गौरतलब है कि वादी में काफी समय से भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है। श्रीनगर और इससे सटे इलाकों में दोपहर बाद कुछ देर के लिए बारिश हुई। इसके बाद बारिश का सिलसिला थम गया, लेकिन उच्च पर्वतीय इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। ताजा बारिश ने गर्मी से झुलस रहे लोगों को किसी हद तक राहत पहुंचाई। जम्मू का अधिकतम तापमान 34.7, न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा। श्रीनगर का अधिकतम तापमान 29.6, न्यूनतम 16.6 डिग्री रहा। गुलमर्ग सबसे ठंडा रहा। यहां अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा। कारगिल का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार, शुक्रवार को राज्य भर में आंशिक बादल छाए रहेंगे।

chat bot
आपका साथी