लद्दाख दौरे में मोदी ने सिंधु नदी की पूजा की

मोदी ने देश की एकता अखंडता और सार्वभौमिकता को बनाए रखने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि सिधु नदी जिस तरह से अन्य कई नदियों को नेतृत्व करते हुई आगे बढ़ती है उसी तरह राष्ट्र भी बढ़े।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 08:31 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 08:31 AM (IST)
लद्दाख दौरे में मोदी ने सिंधु नदी की पूजा की
लद्दाख दौरे में मोदी ने सिंधु नदी की पूजा की

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लेह पहुंचने के दौरान मानसरोवर से निकलने वाली सिधु नदी की विधिवत पूजा भी की थी। मोदी ने देश की एकता, अखंडता और सार्वभौमिकता को बनाए रखने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि सिधु नदी जिस तरह से अन्य कई नदियों को नेतृत्व करते हुई आगे बढ़ती है उसी तरह राष्ट्र भी बढ़े। गौरतलब है कि सिधु नदी भारत की सनातन संस्कृति का प्रतीक है। सिधु नदी का उल्लेख ऋग्वेद में भी है। नदी के तट पर वर्ष 1997 से सिधु नदी पूजा व समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में देश-विदेश से सैंकड़ों सैलानी आतेहैं। सिधी समुदाय के लोग सिधु की पूजा के लिए लेह आते हैं।

chat bot
आपका साथी