मेजर समेत चार सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के ¨पग्लिना में सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के तीन आ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 02:49 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 02:49 AM (IST)
मेजर समेत चार सैन्यकर्मियों  को श्रद्धांजलि अर्पित
मेजर समेत चार सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के ¨पग्लिना में सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराने के अभियान में शहीद हुए मेजर समेत चार सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि यहां बादामी बाग सैन्य छावनी स्थित सेना की चिनार कोर मुख्यालय में मेजर विभूति दोंडियाल, हवालदार शिवो राम, सिपाही हरि ¨सह और सिपाही अजय कुमार को श्रद्धांजलि अíपत की गई। कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन व चिनार कोर के अन्य वरिष्ठ सैन्याधिकारियों और जवानों के अलावा राज्य पुलिस, सीआरपीएफ व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों नेबशहीदों को अपने श्रद्धासुमन अíपत करते हुए उनके पाíथव शरीर पर पुष्पचक्र और फूलमालाएं भेंट की। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि शहीद मेजर विभूति शंकर दोंडियाल वर्ष 2011 में सेना में शामिल हुए थे। उत्तराखंड में डंगवाल गांव के मेजर विभूति शंकर दोंडियाल के परिवार में उनकी पत्नी रह गई है। शहीद हवालदार शिवो राम वर्ष 2000 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे। वह झुनझुनु राजस्थान के रहने वाले थे। अब उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा रह गया है। हरियाणा में राजगढ़,रेवाड़ी के शहीद सिपाही हरी ¨सह वर्ष 2011 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पत्नी औ एक बेटा है। शहीद सिपाही अजय कुमार 2012 में भारतीय सेना का हिस्सा बने थे। उत्तर प्रदेश में बसटिकरी मेरठ के रहने वाले अजय कुमार के परिवार में पत्नी और एक बेटा रह गया है। प्रवक्ता ने बताया कि श्रद्धांजलि समारोह के बाद चारों शहीदों के तिरंगे में लिपटे पाíथव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ हवाई जहाज के जरिये उनके परिजनों के पास भेजे गए हैं ताकि वह उनका अंतिम संस्कार कर सकें।

chat bot
आपका साथी