पाक जाने की फिराक में आतंकी युवक अटारी सीमा पर गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : पुलिस ने पाकिस्तान जा रहे कश्मीरी आतंकी को पंजाब में वाघा बार्डर पर ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 02:43 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 02:43 AM (IST)
पाक जाने की फिराक में आतंकी  युवक अटारी सीमा पर गिरफ्तार
पाक जाने की फिराक में आतंकी युवक अटारी सीमा पर गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : पुलिस ने पाकिस्तान जा रहे कश्मीरी आतंकी को पंजाब में वाघा बार्डर पर गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, उससे पूछताछ जारी है। कश्मीर पुलिस भी पंजाब जाएगी। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में हब्बाकदल इलाके का मोहम्मद ताहसीन उर्फ तहसीम उर्फ जुनैद आतंकी बनने के बाद कुछ समय तक लश्कर और तहरीक उल मुजाहिदीन के आतंकियों के साथ रहा। उसके बाद वह हिज्ब में चला गया। उसने अगस्त 2018 को नागरिक सचिवालय से कुछ ही दूरी पर फायर ब्रिगेड कार्यालय के सामने सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था। सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था। इससे पूर्व जुलाई माह के दौरान बटमालू में भी वह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में बच निकला था। उसने श्रीनगर में दो ग्रेनेड हमले की वारदातों को अंजाम दिया है। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि उसने पासपोर्ट का जुगाड़ कर लिया था। पाकिस्तान बैठे अपने कमाडरों से मिलने जा रहा था। तीन दिन पहले सुरक्षा एजेंसियों को उसके बारे में पता चला और उसी समय राज्य पुलिस ने कार्रवाई कर उसे वाघा बार्डर अमृतसर में पकड़ लिया। वह वहा से ट्रेन के जरिये पाकिस्तान जाने वाला था। उससे पूछताछ जारी है। डीएसपी अटारी अमनदीप कौर ने बताया कि आरोपित युवक से पूछताछ की जा रही है। पकड़ लिए जाने की सूचना कश्मीर पुलिस को दे दी गई है। कश्मीर की पुलिस पार्टी के यहां पहुंचने पर उसे उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी