संदिग्ध हालात में पेंटर की मौत

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के सोपोर क्षेत्र में किराये के कमरे में रह रहे एक गैर रियासती

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 09:08 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 09:08 PM (IST)
संदिग्ध हालात में पेंटर की मौत
संदिग्ध हालात में पेंटर की मौत

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के सोपोर क्षेत्र में किराये के कमरे में रह रहे एक गैर रियासती नागरिक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान 35 वर्षीय हारून रशीद पुत्र तालिब आलम निवासी बिहार के रूप में हुई है। पेशे से पेंटर हारून सोपोर के आरमपोरा इलाके में किराये के कमरे में रहता था। मंगलवार सुबह लोगों ने उसे अपने कमरे में घायल अवस्था में पाया। उसका गला रेता हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और घायल को पहले जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति देखकर उसे श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल शिफ्ट कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी