कश्मीर में युवाओं को गुमराह होने से बचाएं

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक ही लक्ष्य है भारत को पूरी तरह सुरक्षित समृद्ध शांत व खुशहाल बनाना है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:14 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:14 AM (IST)
कश्मीर में युवाओं को गुमराह होने से बचाएं
कश्मीर में युवाओं को गुमराह होने से बचाएं

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक ही लक्ष्य है भारत को पूरी तरह सुरक्षित, समृद्ध, शांत व खुशहाल बनाना है। उन्होंने यह विचार दक्षिण कश्मीर में आतंकियों का गढ़ कहे जाने वाले जिला शोपियां में स्थानीय संगठनों के साथ बातचीत में रखे। इसके अलावा शोपियां में पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारियों की एक बैठक में सुरक्षा परि²श्य का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रविरोधी तत्वों पर शिकंजा कस युवाओं को गुमराह होने से बचाएं। केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर में चलाए जा रहे जन पहुंच कार्यक्रम के तहत कश्मीर पहुंचे केंद्रीय गृहराज्यमंत्री ने शोपियां के केल्लर व जेनपोरा में क्रमश: 98 लाख और 93 लाख से तैयार होने वाले दो इंडोर स्टेडियमों का ई- नींव पत्थर भी रखा। मंत्री ने जिला अस्पताल शोपियां में 25.45 लाख से स्थापित डायलिसिस यूनिट और ब्लड बैंक का उद्घाटन किया । उन्होंने डाक्टरों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा अस्पताल में उपचाराधीन लोगों से भी बातचीत की। इसके बाद उन्होंने जिला उपायुक्त शोपियां व अनय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में शोपियां में जारी विकास योजनाओं का जायजा लिया। शोपियां की सीविल सोसायटी के विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों, युवा क्लबों के सदस्यों, पंचायत राज संस्थानों के प्रतिनिधियों से भी संवाद किया। उन्होंने विकास कार्याें मे हर संभव मदद का यकीन दिलाते हुए कहा कि युवाओं को गुमराह होने से बचाया जाए। उन्हें अपनी ऊर्जा के सकारात्मक उपयोग के लिए प्रेरित किया जाए। केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर के समग्र विकास के लिए गंभीर है। जम्मू कश्मीर की जनता के कल्याण के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी