अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के तौर पर होगी जम्मू कश्मीर की ब्रांडिंग

जम्मू कश्मीर को दुनिया का नंबर एक पर्यटनस्थल बनाने के लिए केंद्र सरकार सभी आवश्यक उपाय कर रही है। जम्मू कश्मीर की एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटनस्थल के तौर पर ब्राडिंग की जाएगी। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने वीरवार को यह भरोसा श्रीनगर के शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक बैठक में दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 05:55 AM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 05:55 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के तौर पर होगी जम्मू कश्मीर की ब्रांडिंग
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के तौर पर होगी जम्मू कश्मीर की ब्रांडिंग

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: जम्मू कश्मीर को दुनिया का नंबर एक पर्यटनस्थल बनाने के लिए केंद्र सरकार सभी आवश्यक उपाय कर रही है। जम्मू कश्मीर की एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटनस्थल के तौर पर ब्राडिंग की जाएगी। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने वीरवार को यह भरोसा श्रीनगर के शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक बैठक में दिया है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के पर्यटन और समृद्ध सास्कृतिक विरासत को विश्वभर में प्रचारित और प्रोत्साहित करने की केंद्र सरकार की संकल्पबद्धता को दोहराया। किशन रेड्डी केंद्र सरकार के जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत श्रीनगर पहुंचे हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कश्मीर के मुगलकालीन बागों को यूनेस्को की विरासत स्थल सूची में शामिल कराने के लिए केंद्र सरकार सभी प्रयास कर रही है। जम्मू कश्मीर का विकास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकताओं में है और वह हमेशा इसके विकास के लिए जोर देते हैं। कश्मीर में यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने पर मंत्री ने संदेश दिया कि देश और विदेशों के पर्यटकों को कश्मीर का दौरा करना चाहिए जो एक सकारात्मक संदेश देगा। इससे पर्यटन क्षेत्र पर निर्भर स्थानीय लोगों की आजीविका की संभावनाएं बढ़ेंगी। मंत्री ने पर्यटन विभाग, कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी और अभिलेखागार व संग्रहालय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने पर्यटन विकास औार ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण की योजनाओं का निरीक्षण किया। पर्यटन सचिव सरमद हफीज ने उन्हें योजनाओं की मौजूदा स्थिति और आजादी का अमृत महोत्सव के तहत साप्ताहिक महोत्सव की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने वेरीनाग में 10 शयनकक्षों पर आधारित पर्यटन परिसर, लडूरा में एप्पल ग्राम समेत पर्यटन विकास की विभिन्न योजनाओं का ई उद्घाटन किया। उन्होंने पंचायत राज संस्थानों के प्रतिनिधियो से भी मुलाकात की। उन्होंने रॉयल स्पि्रंग्स गोल्फ कोर्स में छात्रों से बातचीत की। दाचीगाम में माउंटेन बाइकिंग अभियान को हरी झडी भी दिखाई। पर्यटन विकास और मोबाइल नेटवर्क सुधारने की मांग

शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में उन्होंने पर्यटन क्षेत्र से जुड़े विभिन्न वर्गो के प्रतिनिधियों और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। वह पर्यटक सुविधा केंद्र और जम्मू कश्मीर पर्यटन सूचना केंद्र भी गए। इस दौरान हाउसबोट, शिकारावाला, होटल आपरेटर, टूर एंड ट्रेवल एजेंसी के संचालकों ने अपनी बात रखी। इसके अलावा हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई से श्रीनगर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने, नए पर्यटन स्थलों के विकास, पर्यटन स्थलों पर मोबाइल फोन नेटवर्क बेहतर बनाने, पहलगाम व गुलमर्ग में पुराने होटलों की मरम्मत और आपात परिस्थितियों में पर्यटन से जुड़े लोगों को होने वाले नुकसान के मुआवजे की माग की गई। गृह राज्य मंत्री ने बीएसएफ जवानों का हौसला बढ़ाया

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने वीरवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों व अधिकारियों की कर्तव्यनिष्ठा को सराहते हुए कहा कि वह दुश्मन की किसी भी चुनौती से निपटने के लिए सदैव तैयार रहें। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में सीमा सुरक्षाबल के जवानों के सम्मेलन उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने सभी सुरक्षाबलों के कल्याण केलिए हर संभव कदम उठा रहा है। सीमा सुरक्षाबल के सेक्टर मुख्यालय कुपवाड़ा में सीमा सुरक्षाबल के आइजी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें एलओसी की मौजूदा स्थिति, घुसपैठ रोधी तंत्र से अवगत कराया। इसके पहले उन्होंने उपायुक्त कार्यालय के काफ्रेंस हॉल में ब्लाक विकास परिषद के अध्यक्षों, पंचायती राज संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी