गिलानी के बेटे नईम से एनआइए ने साढे आठ घंटे तक की पूछताछ

राज्य ब्यूरो श्रीनगर आल पार्टी हुíरयत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के चेयरमैन सईद अली श

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 07:49 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 07:49 AM (IST)
गिलानी के बेटे नईम से एनआइए ने साढे आठ घंटे तक की पूछताछ
गिलानी के बेटे नईम से एनआइए ने साढे आठ घंटे तक की पूछताछ

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : आल पार्टी हुíरयत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के चेयरमैन सईद अली शाह गिलानी के बड़े बेटे नईम गिलानी से सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने अपने मुख्यालय में साढे आठ घंटे तक टेरर फंडिग के मामले में पूछताछ की। नईम को पूछताछ के लिए मंगलवार को दोबारा बुलाया है।

संबंधित सूत्रों ने बताया कि एनआइए के अधिकारियों ने सोमवार को दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में डॉ. नईम से सुबह 10 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक पूछताछ की है और कल फिर पूछताछ के लिए बुलाया है।

यहां बताना असंगत नहीं है कि डॉ. नईम गिलानी से गत वर्ष भी एनआइए ने टेरर फंडिग के मामले में पूछताछ की थी। उनके छोटे भाई डॉ. नसीम गिलानी से भी पूछताछ हो चुकी है और उन्हें भी दोबारा तलब किया गया है। एनआइए ने कश्मीर में आतंकवादी और अलगाववादी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान सहित विभिन्न मुल्कों से होने वाली फंडिेग के मामले में कट्टरपंथी सईद अली शाह गिलानी के बड़े दामाद अल्ताफ फंतोश सहित एक दर्जन अलगाववादी नेताओं और कश्मीर के कई व्यापारियों को हिरासत में ले रखा है। गत दिनों मीरवाइज मौलवी उमर फारूक से भी एनआइए ने पूछताछ की थी।

chat bot
आपका साथी