Jammu Kashmir : लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय ने कहा- घुसपैठ करने वाले आतंकियों में कोई नहीं बचेगा, सभी मारे जाएंगे

कश्मीर में तालिबानी आतंकियों की घुसपैठ की आशंका जताए जाने पर कोर कमांडर ने कहा कि मुझसे यह सवाल एक बार नहीं कई बार पूछा जा चुका है। यहां कोई तालिबानी आतंकी नहीं है। आप लोग क्यों घबराते हैं? आप पूरी तरह सुरक्षित हैं और हमेशा सुरक्षित रहेंगे।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:52 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:52 AM (IST)
Jammu Kashmir : लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय ने कहा- घुसपैठ करने वाले आतंकियों में कोई नहीं बचेगा, सभी मारे जाएंगे
घुसपैठियों में से कोई भी जिंदा नहीं बचेगा, सभी मारे या पकड़े जाएंगे।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : सेना की 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय ने कहा कि अफगानीस्तान में तालिबान के कब्जे से कश्मीर पर होने वाले असर को लेकर किसी को चिंता करने की जरुरत नहीं है।तालिबानी आतंकी यहां आएंगे तो मारे जाएंगे। यहां आम लोग पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंनेभारत-पाकिस्तान के बीच जंगबंदी की पुनर्बहाली के बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलाबारी पूरी तरह बंद होने की पुष्टि करते हुए कहा कि घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं। करीब सात माह से एलओसी पर कोई गोली नहीं चली है। गुलाम कश्मीर की तरफ से दो बार आतंकी उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर घुसपैठ मेे सफल रहे।

श्रीनगर के हफ्तचिनार में स्थित एक सैन्य प्रतिष्ठान में सेना द्वारा संचालित सुपर-30 कोचिंग केंद्र में छात्रों को पुरस्कृत करने के बाद सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में सैन्य कमांडर ने कहा कि गत 25 फरवरी को जंगबंदी की पुनर्बहाली के बाद उत्तरी कश्मीर में एक बार भी जंगबंदी के उल्लंघन की घटना नहीं हुई है। पाकिस्तानी सेना ने जंगबंदी पर सहमति का पालन किया है। इसके बावजूद हम पूरी सतर्कता बरत रहे हैं और किसी भी समय किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए, जंगबंदी के उल्लंघन का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

उड़ी में घुसपैठ के सवाल पर उन्होंने कहा कि बेशक जंगबंदी बहाल रही है, लेकिन घुसपैठ की कोशिशें निरंतर हुई हैं। दो बार आतंकी घुसपैठ करने में सफल रहे। पहली घुसपैठ जून मेें हुई और इसमें शामिल सभी आतंकियों को अलग-अलग मुठभेड़ में मार गिराया गया। उड़ी में भी घुसपैठ हुई है और वहां सैन्य अभियान जारी है। घुसपैठियों में से कोई भी जिंदा नहीं बचेगा, सभी मारे या पकड़े जाएंगे। 

कश्मीर में तालिबानी आतंकियों की घुसपैठ की आशंका जताए जाने पर कोर कमांडर ने कहा कि मुझसे यह सवाल एक बार नहीं कई बार पूछा जा चुका है। यहां कोई तालिबानी आतंकी नहीं है। आप लोग क्यों घबराते हैं? आप पूरी तरह सुरक्षित हैं और हमेशा सुरक्षित रहेंगे। तालिबानी आतंकी अगर इस तरफ आएंगे या उनके समर्थक कोई गड़बडी करेंगे तो मारे जाएंगे।

कश्मीर में 60-70 विदेशी आतंकी ही सक्रिय : लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि घुसपैठरोधी तंत्र की लगातार समीक्षा की जाती है और उसे उसके आधार पर मजबूत बनाया जाता है। कश्मीर में सक्रिय विदेशी आतंकियों की संख्या के बारे में उन्होंने कहा कि पुलिस ,सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियाें के आकंड़ो के मुताबिक आइजीपी कश्मीर रेेंज और जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस के मुताबिक इस समय 60-70 आतंकी ही सक्रिय हैं। हमारी भी यही सूचना है।

विदेशी आतंकी अब स्थानीय लड़कों को करते हैं आगे : कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय ने कहा कि इस समय कश्मीर में सक्रिय विदेशी आतंकी एक सोची समझी रणनीति के तहत खुद किसी आतंकी गतिविधि के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। वह स्थानीय आतंकियों को आगे कर रहे हैं। इससे उनका फॉयदा होता है, एक वह खुद बचे रहते हैं और दूसरा स्थानीय आतंकी जो कश्मीरी होता है,के मारे जाने पर उसके परिजनों में भारतीय सेना के खिलाफ गुस्सा पैदा होगा। यही वह चाहते हैं।

जो बंदूक उठाएगा मारा जाएगा : कोर कमांडर ने कहा कि जो बंदूक उठाएगा,उसे उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। वह मारा जाएगा या फिर पकड़ा जाएगा। बेहतर है कि वह ऐसा न करे और अगर उसने बंदूक उठा ली है तो उसके पास सरेंडर का मौका है।

chat bot
आपका साथी