उपराज्यपाल आरके माथुर लद्दाख प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे

लद्दाख की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के अभियान के तहत दिल्ली में 14 दिवसीय लद्दाख प्रदर्शनी मंगलवार से दिल्ली हाट में शुरू हो जाएगी। उपराज्यपाल आरके माथुर मंगलवार शाम को 15 मार्च तक चलने वाली लद्दाख प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:16 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:16 AM (IST)
उपराज्यपाल आरके माथुर लद्दाख प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे
उपराज्यपाल आरके माथुर लद्दाख प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे

राज्य ब्यूरो, जम्मू : लद्दाख की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के अभियान के तहत दिल्ली में 14 दिवसीय लद्दाख प्रदर्शनी मंगलवार से दिल्ली हाट में शुरू हो जाएगी। उपराज्यपाल आरके माथुर मंगलवार शाम को 15 मार्च तक चलने वाली लद्दाख प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। लद्दाख के 75 गांवों के कारीगर दिल्ली पहुंचे हैं। उनके तैयार उत्पादों में लद्दाख की समृद्ध संस्कृति की झलक लोगों को आकर्षित करेगी। लद्दाख का उद्योग एवं वाणिज्य विभाग प्रदर्शनी आयोजित करेगा। लद्दाख के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंगे।

लद्दाख आने का निमंत्रण भी देंगे :

प्रदर्शनी लद्दाख के लेह व कारगिल जिलों के कारीगरों को एक बिक्री मंच प्रदान करने के साथ देश-विदेश के लोगों को गर्मियों में लद्दाख आने का निमंत्रण भी देगी। लद्दाख प्रशासन के साथ क्षेत्र के भाजपा सांसद जामयांग सेरिग नामग्याल भी इंटरनेट साइट के माध्यम से लोगों को प्रदर्शनी में आने का निमंत्रण दे रहे हैं। लद्दाखी उत्पादों में पश्मीना उत्पाद, थंका, लकड़ी व मिट्टी से बनी कलाकृतियां, लद्दाख में पाए जाने वाले स्नो लेपर्ड, याक के खिलौने व कारीगरों द्वारा तैयार अन्य कई उत्पाद शामिल हैं। सोमवार को दिल्ली हाट में लद्दाखी हस्तकला को प्रोत्साहित करने वाले स्टाल स्थापित कर दिए गए। ऐसे में लद्दाख प्रदर्शनी में लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई। लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद इस समय क्षेत्र के दूरदराज इलाकों के कारीगरों को एक मंच देकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के प्रयास हो रहे हैं। जारी वर्ष में दिल्ली के बाद देश के अन्य बड़े शहरों में भी ऐसी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना संभव है।

chat bot
आपका साथी