जघन्य काड के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी : सिन्हा

राज्य ब्यूरो श्रीनगर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुलगाम में आतंकी हमले में तीन राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या की निंदा की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 07:38 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 07:38 AM (IST)
जघन्य काड के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी : सिन्हा
जघन्य काड के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी : सिन्हा

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुलगाम में आतंकी हमले में तीन राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी यह हिंसक कृत्य किया है, वह मानवता के दुश्मन हैं। ऐसी कायरतापूर्ण और घिनौनी हरकतों को किसी भी तरह से न्यायोचित्त नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और जो भी इस जघन्य काड में शामिल हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उपराज्याल ने आतंकी हमले में मारे गए तीनों राजनीतिकि कार्यकताओं की आत्मा की शाति के लिए प्रार्थना करते हुए पीड़ित परिवारों के साथ अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद का यकीन दिलाया है। सभी राजनीतिक दलों ने की हमले की निंदा : 'कायर पाकिस्तानियों ने रात के अंधेरे में छिपकर वार किया है। तीनों कार्यकर्ता पार्टी के सिपाही थे। देशभक्त कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। कायर पाकिस्तानियों को इस पाप की भारी कीमत चुकानी होगी।'

-रविंद्र रैना, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष 'कुलगाम में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या की खबर से बहुत आहत हूं। आतंकी हमले में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों के साथ मेरी पूरी संवेदना और सहानुभूति है। हिंसा किसी भी तरह से हो, अंत में मरता जम्मू कश्मीर का ही नागरिक है। जम्मू कश्मीर की जनता भारत सरकार की विवेकहीन और मूर्खतापूर्ण नीतियों का खमियाजा भुगत रही है।'

-महबूबा मुफ्ती, पीडीपी अध्यक्ष 'कुलगाम से एक भयानक और शोकजनक समाचार प्राप्त हुआ है। मैं कड़े शब्दों में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करता हूं। इन तीनों की एक आतंकी हमले में मौत हुई है। खुदा इन तीनों को जन्नत में जगह नसीब करे और इस मुश्किल में तीनों मृतकों के परिजनों को यह सदमा बर्दाश्त करने की ताकत बख्शे।'

-उमर अब्दुल्ला, नेकां उपाध्यक्ष 'कुलगाम में इस जघन्य हिंसक घटना की निंदा करता हूं। उम्मीद करता हूं कि हम लोग जल्द ही हिंसा के इस दुष्चक्र से बाहर आएंगे। यहा शाति होगी। हिंसा किसी भी तरफ से हो, किसी भी रूप में हो, हरेक को इसकी कड़ी निंदा करनी चाहिए। हिंसा का विरोध किया जाना चाहिए।'

-सज्जाद गनी लोन, पीपुल्स काफ्रेंस के चेयरमैन 'आज जब लोग ईद-ए-मिलाद उन नबी के मुबारक मौके पर पूरी रात इबादत में गुजारते हैं, तीन निर्दाेष व निहत्थे लोगों का कत्ल कर दिया गया। यह अत्यंत क्रूर और गैर इस्लामी कृत्य है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को इस जघन्य काड में लिप्त तत्वों का यथाशीघ्र पता लगा उन्हें कठोर दंड देना चाहिए।'

-अल्ताफ ठाकुर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता 'हिंसा से किसी का भला नहीं हो सकता। जिन्होंने भी यह कृत्य किया है, वह कभी भी कश्मीरी और इस्लाम के मानने वाले नहीं हो सकते। वह कश्मीर, इंसानियत और इस्लाम के दुश्मन हैं। मारे गए भाजपा के तीनों कार्यकर्ताओं की आत्मा को शाति मिले। खुदा शोक संतप्त परिवारों को यह सदमा बर्दाश्त करने की ताकत दे।'

-जीए मीर, काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

chat bot
आपका साथी