उत्पादन में अग्रणी बनेगा जम्मू कश्मीर

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने और उनके जीवन को खुशहाल बनाने के लिए केंद्र व जम्मू कश्मीर प्रदेश सरकार मिलकर मिशन मोड में काम कर रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 06:35 AM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 06:35 AM (IST)
उत्पादन में अग्रणी बनेगा जम्मू कश्मीर
उत्पादन में अग्रणी बनेगा जम्मू कश्मीर

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने और उनके जीवन को खुशहाल बनाने के लिए केंद्र व जम्मू कश्मीर प्रदेश सरकार मिलकर मिशन मोड में काम कर रही हैं। आज यहां बैंक्वेट हाल में जम्मू कश्मीर में 59 करोड़ की लागत से तैयार 15 परियोजनाओं का ई-उद्घाटन करने और 54.87 करोड़ रुपये क अनुमानित लागत से तैयार होने वाली 15 नयी परियोजनाओं का ई-नींव पत्थर रखने के बाद अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा जम्मू कश्मीर के प्रत्येक नागरिक को जीवन की मूलभूत सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित बनाने के लिए केंद्र सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब कई बड़े उत्पादों के निर्माण केंद के रुप में जम्मू कश्मीर देश के अग्रणी प्रदेशों की कतार में आगे खड़ा होगा। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में चलाए जा रहे जनपहुंच कार्यक्रम के तहत कश्मीर के दौरे पर आए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने आज यहां उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जलशक्ति विभाग की विभिन्न परियोजनओं का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को आने वाली पीढि़यों के लिए जल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समर्पण और जिम्मेदारी के साथ काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पानी एक बड़ी चुनौती होगी, लेकिन हम सब मिलकर इसको हल करेंगे। हम प्रत्येक घर में नल से जल को सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने प्रति दिन 10 मिलियन गैलन (10 एमजीडी) टंगनार जलापूर्ति योजना, पंथा चौक का भी दौरा किया। उन्होंने जल जीवन मिशन की स्थिति पर पंचायत प्रतिनिधियों और जल समिति के सदस्यों के साथ सीधा संवाद भी किया। उन्होन कहा कि भारत सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों को सुनिश्चित बुनियादी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और कहा कि केंद्र शासित प्रदेश तेजी से प्रगति और विकास की ओर बढ़ रहा है जल जीवन मिशन काजिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि यह एक सेवा वितरण है, जिसमें आपूर्ति की गई पानी की मात्रा, गुणवत्ता और पानी की आपूर्ति की आवधिकता सुनिश्चित की जाती है। मिशन का उद्देश्य सार्वभौमिक कवरेज है यानी इसमें गांव के हर परिवार को अपने घर में नल के पानी का कनेक्शन मिलता है। जम्मू कश्मीर प्रदेश प्रशासन पूरे प्रदेश मे प्रत्येक घर में नल से जल प्रदान करने का लक्ष्य दिसंबर 2022 तक प्राप्त करने की समय सीमा तय की है। केंद्रीय मंत्री ने जेजेएम को लागू करने की दिशा में जम्मू-कश्मीर सरकार की प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि पानी समितियों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए फील्ड टेस्टिग किट उपलब्ध कराई जा रही हैं और हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए हर ब्लॉक में एक प्रयोगशाला का निर्माण किया जाएगा। पंचायती राज संस्थाओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन होने से पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका और जिम्मेदारी बढ़ेगी। पंचायती राज संस्थाओं ने भी अपने-अपने क्षेत्रों के विभिन्न मुद्दों को उठाया और अपने इलाकों में विभिन्न सुविधाओं के उन्नयन की मांग की।

chat bot
आपका साथी