Jammu Kashmir: प्रशासनिक सचिवों से लोगों की दूरियां कम करेगी सरकार की हेल्पलाइन

अब उपराज्यपाल प्रशासन ने प्रशासनिक सचिवों को जनशिकायतें दूर करने के मामले में जवाबदेह बनाया है। लोगों की शिकायतों का सारा ब्यौरा सरकार के पास रहेगा। सचिवों को लोगों के मसलों का समाधान करने की दिशा में कार्रवाई करनी होगी।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:23 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:23 AM (IST)
Jammu Kashmir: प्रशासनिक सचिवों से लोगों की दूरियां कम करेगी सरकार की हेल्पलाइन
नंबरों पर दर्ज की जाने वाली शिकायतें संबधित प्रशासनिक सचिवों से उठाई जाएंगी।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: जम्मू कश्मीर सरकार ने विभागों के प्रशासनिक सचिवों की लोगों से दूरियां कम करने के लिए अपनी हेल्पलाइन सक्रिय कर दी है। कामकाज के दिनों में सुबह दस बजे से शाम पांच तक लोग प्रशासनिक सचिवों से उठाई जाने वाली अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं।

सरकार ने मंगलवार को हेल्पलाइन के पांच टेलीफोन नंबर जारी कर दिए। इन नंबरों में 0194-2506144, 0194-2506115, 0194-2506102, 01942506111 व 0194-2506112 शामिल हैं। इन नंबरों पर दर्ज की जाने वाली शिकायतें संबधित प्रशासनिक सचिवों से उठाई जाएंगी।

उपराज्यपाल ने हाल ही में जम्मू कश्मीर के सभी सरकारी विभागों के प्रशासनिक सचिवों को जन शिकायतें दूर करने के लिए कार्रवाई करने के लिए कहा था। उन्हें अपने कार्यालयों से टेलीफोन या वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों के मसलों को हल करने के लिए कहा गया था।

अब उपराज्यपाल प्रशासन ने प्रशासनिक सचिवों को जनशिकायतें दूर करने के मामले में जवाबदेह बनाया है। लोगों की शिकायतों का सारा ब्यौरा सरकार के पास रहेगा। सचिवों को लोगों के मसलों का समाधान करने की दिशा में कार्रवाई करनी होगी। उपराज्यपाल की यह कार्रवाई प्रशासन को जनप्रिय बनाने के लिए की दिशा में एक कदम है।

chat bot
आपका साथी