पोस्टपेड मोबाइल चलने के कुछ घंटे बाद एसएमएस बंद

राज्य प्रशासन को आशंका थी कि शरारती तत्व एसएमएस से दुष्प्रचार कर सकते हैं जिससे घाटी के हालात बिगड़ सकते हैं। अलबत्ता सोमवार दोपहर 12 बजे पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं बहाल करने के बाद शाम पांच बजे एसएमएस सेवा को बंद कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 07:40 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:23 AM (IST)
पोस्टपेड मोबाइल चलने के कुछ घंटे बाद एसएमएस बंद
पोस्टपेड मोबाइल चलने के कुछ घंटे बाद एसएमएस बंद

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : कश्मीर घाटी में पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं बहाल करने के कुछ ही घंटे बाद एसएमएस सेवा बंद कर दी है। राज्य प्रशासन को आशंका थी कि शरारती तत्व एसएमएस से दुष्प्रचार कर सकते हैं, जिससे घाटी के हालात बिगड़ सकते हैं। अलबत्ता, सोमवार दोपहर 12 बजे पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं बहाल करने के बाद शाम पांच बजे एसएमएस सेवा को बंद कर दिया। राज्य प्रशासन ने कहा कि एसएमएस सेवा को वादी के मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के मददेनजर ही बंद किया गया है।

पूरी वादी में 40 लाख के करीब पोस्ट पेड मोबाइल सोमवार को बहाल कर दिए गए थे। हालांकि अभी तक 25 लाख के करीब प्री-पेड मोबाइल सहित इंटरनेट सेवाएं बंद हैं।

उल्लेखनीय है कि वादी में पोस्ट पेड मोबाइल फोन सेवाएं बहाल होने के कुछ घंटे बाद ही गत सोमवार को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर में राजस्थान के एक ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह चालक शोपियां में एक सेब व्यापारी का माल दिल्ली की मंडी में पहुंचाने के लिए अपना ट्रक लेकर आया था। चार अगस्त मध्यरात्रि से बंद थी मोबाइल सेवाएं

राज्य सरकार ने पांच अगस्त को केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 पर फैसला लेने से पूर्व चार अगस्त मध्यरात्रि को जम्मू कश्मीर में लैंडलाइन, मोबाइल फोन व इंटरनेट सेवाएं को बंद कर दी थीं। हालात बेहतर होने पर राज्य सरकार ने घाटी में अगस्त माह के दूसरे पखवाड़े में लैंडलाइन सेवा को बहाल करना शुरू किया था। यह काम गत माह पूरा हुआ। इसके बाद विभिन्न संगठनों के आग्रह और वादी में सुधरते हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने सोमवार को वादी में पोस्ट पेड मोबाइल सेवा को भी पूरी तरह बहाल कर दिया था।

chat bot
आपका साथी