ढोल नगाड़ों के साथ माता के मंदिर पहुंची पवित्र छड़ी

जारी पावन शारदीय में चौथे नवरात्र के दिन शहर के निकटवर्ती गांव सौंथियां स्थित काली माता मंदिर में एयरफोर्स स्टेशन के पास स्थिति कावा गांव से मां की पवित्र छड़ी यात्रा पहुंची जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साह से हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 02:36 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:18 AM (IST)
ढोल नगाड़ों के साथ माता के मंदिर पहुंची पवित्र छड़ी
ढोल नगाड़ों के साथ माता के मंदिर पहुंची पवित्र छड़ी

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : जारी पावन शारदीय में चौथे नवरात्र के दिन शहर के निकटवर्ती गांव सौंथियां स्थित काली माता मंदिर में एयरफोर्स स्टेशन के पास स्थिति कावा गांव से मां की पवित्र छड़ी यात्रा पहुंची, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साह से हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि हर साल चैत्र और शारदीय नवरात्र में दो बार कावा से मचैल माता की भक्त सीमा देवी अपने पति सुरेश कुमार के साथ छड़ी लेकर ढोल नगाड़ों के साथ माता में मंदिर में आते हैं। इस बार की छड़ी भी धूमधाम से लाई गई तथा ढोल नगाड़ों के साथ मंदिर पहुंची। जहां पर श्रद्धालुओं ने मां की पूजा अर्चना की। इसके बाद पवित्र छड़ी के साथ यात्रा वापस कावा पहुंची। इस बार कावा स्थित माता मचैल के मंदिर में सैन्य कर्मी ने भंडारा आयोजित किया था। बुधवार रात को मंदिर में जागरण भी होगा। जिसमें जम्मू से आने वाले भजन गायक मां की भेंट सुनाएंगे।

chat bot
आपका साथी