गणतंत्र दिवस से पहले कश्मीर में तीन ग्रेनेड हमले

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : गणतंत्र दिवस से पहले कश्मीर में दहशत फैलाने के लिए आतंकियों ने शुक्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 08:32 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 08:32 AM (IST)
गणतंत्र दिवस से पहले कश्मीर में तीन ग्रेनेड हमले
गणतंत्र दिवस से पहले कश्मीर में तीन ग्रेनेड हमले

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : गणतंत्र दिवस से पहले कश्मीर में दहशत फैलाने के लिए आतंकियों ने शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा वाले श्रीनगर के लालचौक, दक्षिण कश्मीर के शोपियां और पुलवामा के काकपोरा में सुरक्षाबलों पर तीन हमले किए। इन हमलों में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस बीच, लालचौक और शोपियां में ग्रेनेड हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

श्रीनगर में 24 घंटों के भीतर शुक्रवार को दूसरा हमला हुआ है। इससे पूर्व वीरवार दोपहर को आतंकियों ने राजबाग में पुलिस दल पर ग्रेनेड दागा था। इस हमले में एक एएसआइ समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे। इसकी भी जिम्मेदारी जैश ने ली थी।

आतंकियों ने शुक्रवार दोपहर करीब 1.50 बजे पहले लालचौक में घंटाघर के पास खड़े सीआरपीएफ की 132वीं वाहिनी और राज्य पुलिस के जवानों को निशाना बनाने के लिए ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड जवानों से दूर कश्मीरी दस्तकारी के एक शोरूम के बाहर फुटपाथ पर गिरकर फटा। इस हमले में कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन इससे एक दुकान के बाहरी हिस्से के अलावा एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। धमाके की आवाज से लालचौक में अफरा-तफरी फैल गई। जवानों ने उसी समय पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

लालचौक हमले के करीब डेढ़ घंटे बाद आतंकियों ने शोपियां के गागरन क्षेत्र में राज्य पुलिस विशेष अभियान दल (एसओजी) के शिविर को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया। इससे भी कोई नुकसान नहीं हुआ। हमले के फौरन बाद एसओजी के जवानों ने शिविर के आस-पास के इलाकों की घेराबंदी करते हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया। इस हमले के बाद शाम करीब पौने सात बजे आतंकियों ने पुलवामा के काकपोरा में पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंका, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ और आतंकी भाग गए।

राज्य पुलिस के एक आलाधिकारी ने बताया कि आतंकी लोगों में डर पैदा करने और अपने कैडर का मनोबल बनाए रखने के लिए ही भीड़ भरे इलाकों में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमले कर रहे हैं। आतंकियों के मंसूबों को नाकाम बनाने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा उन्हें पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश भी दी जा रही है। श्रीनगर में देर रात तक तलाशी अभियान

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : लालचौक में हुए ग्रेनेड हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे शहर में नाकेबंदी सख्त करते हुए शेख कॉलोनी, गुलशन मोहल्ला, लालबाजार, टेंगन नौगाम, रंगहमाम नौहट्टा, मल्लबाग सौरा, नक्काशपोरा बरबरशाह में तलाशी अभियान चलाए। देर रात तक चले इन अभियानों के दौरान किसी आतंकी या उनके मददगार का कोई सुराग नहीं लगा।

chat bot
आपका साथी