श्रीनगर में सचिवालय से तीन सौ मीटर दूर ग्रेनेड हमला, आठ घायल

ग्रेनेड अटैक-आठ जख्मी श्रीनगर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 08:35 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:23 AM (IST)
श्रीनगर में सचिवालय से तीन सौ मीटर दूर ग्रेनेड हमला, आठ घायल
श्रीनगर में सचिवालय से तीन सौ मीटर दूर ग्रेनेड हमला, आठ घायल

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : कश्मीर में सुधरते हालात से हताश आतंकियों ने शनिवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोटस्थल से करीब 300 मीटर की दूरी पर ही नागरिक सचिवालय भी है। हमले के बाद पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

हमला दोपहर करीब पौने तीन बजे हुआ। आतंकियों ने जहांगीर चौक को हरि सिंह हाई स्ट्रीट से जोड़ने वाली सड़क पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड जवानों से दूर सड़क पर पड़ा, जहां बड़ी संख्या में लोग ठेलों और फुटपाथ पर सजी दुकानों पर खरीदारी कर रहे थे। धमाका होते ही वहां अफरा-तफरी फैल गई। चीखले-चिल्लाने की आवाज के बीच लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ भागे। देखते ही देखते पूरी सड़क खाली हो गई और वहां सिर्फ सुरक्षाकर्मी व जख्मी पड़े लोग ही रह गए। बताया जा रहा है कि विस्फोट में तीन निजी कारों और सुरक्षाकर्मियों के एक वाहन की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए।

सुरक्षाबलों ने ग्रेनेड हमले से घायल हुए सभी लोगों को उपचार के लिए तुरंत एसएमएचएस अस्पताल में दाखिल कराया। अस्पताल में तीन घायलों को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी, जबकि पांच अन्य अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इस बीच, धमाके के फौरन बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने हालात का जायजा लेते हुए विस्फोटस्थल के आसपास के इलाकों की घेराबंदी करते हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। अलबत्ता, देर शाम तक न किसी आतंकी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी और न पुलिस ने किसी को इस सिलसिले में पकड़ा था। यहां सुबह-शाम खुलती हैं दुकानें :

आतंकियों ने जिस जगह हमला किया, वहां पर अलगाववादियों व आतंकियों के फरमान व धमकियों के बावजूद सुबह-शाम दुकानें खुलती हैं। दिनभर ठेलों पर सामान बेचने वाले भी मौजूद रहते और इलाके में लोगों की भीड़ लगी रहती है। दरअसल, कश्मीर में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं, जो आतंकियों को रास नहीं आ रहा।

chat bot
आपका साथी