बारिश से वादी में ठंड का अहसास, जम्मू में बढी गर्मी

पिछले कुछ दिनों से वादी में बारिश का सिलसिला जारी है। वीरवार को भी वादी के अधिकांश इलाकों में हुई बारिश ने सूर्यदेव की तपीश को कम कर लोगों को ठंड का अहसास कराया। कुछ इलाकों में ठंड इतनी बढ़ गई है कि लोगों को गर्म कपड़ों का सहरा लेना पड़ा। वहीं जम्मू में गत दिनों की तरह सुबह का स्वागत आसमान में छाए बादलों के बीच हुआ लेकिन धीरे-धीरे धूप तेज हो गई। जम्मू में चुभने वाली गर्मी ने परेशान किया। श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री नीचे 22.1 व न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री ऊपर 14.3 डिग्री सेल्यिस रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:29 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:29 PM (IST)
बारिश से वादी में ठंड का अहसास, जम्मू में बढी गर्मी
बारिश से वादी में ठंड का अहसास, जम्मू में बढी गर्मी

न्यूज नेटवर्क जागरण : जम्मू /श्रीनगर : पिछले कुछ दिनों से वादी में बारिश का सिलसिला जारी है। वीरवार को भी वादी के अधिकांश इलाकों में हुई बारिश ने सूर्यदेव की तपीश को कम कर लोगों को ठंड का अहसास कराया। कुछ इलाकों में ठंड इतनी बढ़ गई है कि लोगों को गर्म कपड़ों का सहरा लेना पड़ा। वहीं जम्मू में गत दिनों की तरह सुबह का स्वागत आसमान में छाए बादलों के बीच हुआ, लेकिन धीरे-धीरे धूप तेज हो गई। जम्मू में चुभने वाली गर्मी ने परेशान किया। श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री नीचे 22.1 व न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री ऊपर 14.3 डिग्री सेल्यिस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले चौबीस घटों के दौरान कश्मीर संभाग में मौसम के मिजाज तीखे रहने और अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना है।

पिछले 24 घंटों में कटड़ा में सबसे ज्यादा 34.8 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। गुलमर्ग में 6.0 एमएम जबकि कुकरनाग में 6.8 एमएम बारिश हुई। काजीगुंड में 5.2, पहलगाम में 5.9 एमएम बारिश हुई। श्रीनगर, भद्रवाह, लेह में आंशिक बारिश हुई। कटड़ा में हुई बारिश के चलते रात का जम्मू का मौसम राहत भरा रहा। जम्मू कश्मीर के अधिकतम क्षेत्रों का इन दिनों तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है। वीरवार के मुकाबले जम्मू के तापमान में बढ़ोतरी हुई और तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं वादी के अधिकाश इलाकों में दोपहर बाद मौसम के मिजाज तीखे हो जाते हैं और तेज हवा व गरज के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो कुछ इलाकों में देर रात तक जारी रहता है। इससे वादी में पड़ी प्रचंड गर्मी का प्रकोप कम हो गया है। वीरवार तड़के हीवादी के अधिकाश इलाकों में बारिश शुरू हो गई, जो रुक-रुक कर दिनभर होती रही। श्रीनगर और इसके साथ सटे इलाकों में भी दोपहर बाद तक बारिश होती रही। हालांकि दोपहर बाद बारिश थम गई, लेकिन आसमान घने बादलों से ढका रहा और ठंडी हवा चलती रही। इससे इतनी ठंड बढ़ गई कि लोगों को फिर से गर्म कपड़ों व स्वेटरों का सहारा लेने पड़ा।

कहां कितना रहा तापमान

स्थान अधिकतम न्यूनतम

जम्मू 35.2 23.0

बनिहाल 27.4 12.7

बटोत 27.1 14.8

कटड़ा 31.5 18.0

भद्रवाह 28.4 12.3

श्रीनगर 22.1 14.3

काजीगुंड 24.0 11.6

पहलगाम 20.0 6.9

कुपवाड़ा 23.5 13.0

कोकरनाग 22.4 9.6

गुलमर्ग 13.5 6.4

लेह 20.9 3.8

कारगिल 24.8 13.0

तापमान डिग्री सेल्सियस में

chat bot
आपका साथी