श्रीनगर व जम्मू में बनेंगे वाणिज्यिक न्यायालय

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : राज्य प्रशासनिक परिषद (एसएसी) ने मंगलवार को राज्य में वाणिज्यिक अदालतों के ग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:36 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:36 PM (IST)
श्रीनगर व जम्मू में बनेंगे वाणिज्यिक न्यायालय
श्रीनगर व जम्मू में बनेंगे वाणिज्यिक न्यायालय

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : राज्य प्रशासनिक परिषद (एसएसी) ने मंगलवार को राज्य में वाणिज्यिक अदालतों के गठन के लिए संबंधित अधिनियम को हरी झंडी दे दी है। शुरू में श्रीनगर और जम्मू में दो वाणिज्यिक न्यायालय होंगे।

राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में हुई एसएसी की बैठक में राज्यपाल के तीनों सलाहकार के विजय कुमार, खुर्शीद अहमद गनई, बीबी व्यास, मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रहमण्यम और राज्यपाल के प्रधान सचिव उमंग नरुला ने भाग लिया।

एसएसी ने जम्मू कश्मीर वाणिज्यिक न्यायालय अधिनियम 2008 को मंजूरी दी है। इस बिल के मंजूर होने के साथ ही राज्य में वाणिज्यिक अदालतों के गठन का मार्ग भी खुल गया। यह अदालतें वाणिज्यिक विवादों को जल्द निपटाने में सहायक होगी और व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। यह बिल सिविल प्रक्रिया संवत 1977 में भी संशोधन करता है।

chat bot
आपका साथी