नियमों का उल्लंघन करने पर शिशु गृह पर ताला जड़ा

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : एकीकृत शिशु संरक्षण योजना (आइसीपीएस) के एक दल ने शुक्रवार को नियम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 12:10 AM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 12:10 AM (IST)
नियमों का उल्लंघन करने पर शिशु गृह पर ताला जड़ा
नियमों का उल्लंघन करने पर शिशु गृह पर ताला जड़ा

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : एकीकृत शिशु संरक्षण योजना (आइसीपीएस) के एक दल ने शुक्रवार को नियमों का उल्लंघन करने पर एक शिशु गृह पर ताला जड़ दिया। इसके बाद उसमें रहने वाली सभी लड़कियों को सुरक्षित और बेहतर जगह स्थानांतरित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, मिशन निदेशक आइसीपीएस जीए सोफी और चेयरमैन सिलेक्शन ओेवरसाइट कमेटी (एससीओसी) जस्टिस रिटायर्ड हसनैन मसूदी के निर्देशानुसार आइसीपीएस के अधिकारियों के एक दल ने गुलिस्तान चिल्ड्रेन होम में औचक छापा मारा। इस बाल गृह का संचालन अंसार उल मसकीन ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है। जांच दल ने पाया कि बालगृह में 5-14 वर्ष की लड़कियां अकेली थी। उनके साथ कोई संरक्षक या सुपरवाइजर मौजूद नहीं था। इसके अलावा 16 लड़कियां वहां से गायब थी। वह कहां गई हैं, किसी को पता नहीं था। इस बाल गृह में 27 लड़कियां रहती हैं। बाल गृह में तैनात कर्मचारी, संचालक और सुरक्षाकर्मी भी गायब थे।

जांच दल ने पाया कि वहां रहने वाली लड़कियों को खाना पकाने से लेकर साफ सफाई तक खुद करनी पड़ती है। बाल गृह के रसोईघर और स्नान गृह की स्थिति भी दयनीय थी। बालगृह में जम्मू कश्मीर किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम 2013 के प्रावधानों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा था। आइसीपीएस के अधिकारियों ने बाल गृह में मौजूद सभी लड़कियों को एक सुरक्षित और बेहतर स्थान पर स्थानांतरित करते हुए बाल गृह को बंद कर दिया।

chat bot
आपका साथी