भगवान शिव ने बुलाया तो डर कैसा

-बाबा अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह लुधियाना के श्रद्धालु बोले, हमें अपने सुर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jun 2018 09:03 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jun 2018 09:03 AM (IST)
भगवान शिव ने बुलाया तो डर कैसा
भगवान शिव ने बुलाया तो डर कैसा

-बाबा अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह

लुधियाना के श्रद्धालु बोले, हमें अपने सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा

- राज्य ब्यूरो, जम्मू : बाबा अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे में शामिल पहलगाम और बालटाल गए श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर भारी उत्साह नजर आया। कश्मीर में आतंकी घटनाओं को लेकर श्रद्धालुओं में कोई खौफ नहीं था। भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु यात्रा पर रवाना हुए। पंजाब के लुधियाना से राजेश, पीयूष ने कहा कि हमने सुना है कि कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई लेकिन हमें अपने सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा है। जब भगवान शिव ने यात्रा के लिए बुलाया है तो फिर डर कैसा। हम पहली बार यात्रा पर जा रहे हैं। चौथी बार यात्रा पर रवाना हुए लखनऊ के राम नारायण ने कहा कि बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए जाने पर हम में किसी तरह का डर नहीं है। सरकार ने बेहतर प्रबंध किए हैं। -भाजपा के एमएलसी विक्रम रंधावा और नेकां के विधायक देवेंद्र राणा हुए समारोह में शामिल

बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना होने के समय बुधवार सुबह यात्री निवास भगवती नगर में भाजपा के एमएलसी विक्रम रंधावा, नेशनल कांफ्रेंस के विधायक देवेंद्र ¨सह राणा, पूर्व मंत्री सुरजीत ¨सह सलाथिया शामिल हुए। भाजपा की तरफ से सिर्फ रंधावा ही कार्यक्रम में नजर आए। भाजपा का कोई अन्य विधायक या नेता दिखाई नहीं दिया। कांग्रेस के पूर्व मंत्री या पूर्व विधायक या कोई नेता कार्यक्रम में नजर नहीं आया। पता चला कि जम्मू पश्चिम क्षेत्र से विधायक सत शर्मा श्रीनगर में उपमुख्यमंत्री व अन्य पूर्व मंत्रियों के साथ राज्यपाल से मिलने के लिए गए थे इसलिए वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। -----------------

यात्रा में गाड़ी न मिलने पर श्रद्धालु भड़के

जैसे ही सुबह बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए जत्था रवाना होने लगा तो वहां पर कुछ श्रद्धालुओं ने बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए शोर शराबा शुरू कर दिया। श्रद्धालुओं ने कहा कि यात्रा के पहले जत्थे में शामिल होने के लिए जा रहे थे लेकिन गाड़ी का प्रबंध नहीं हो रहा है। इस पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर मामले को सुलझाया। यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

बाबा अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे के रवाना होते समय जम्मू शहर में कड़ी सुरक्षा बरती गई। तवी नदी पर बने चौथे पुल और फ्लाई ओवर पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। यात्री निवास की किलेबंदी की गई है। कड़ी चे¨कग के बाद ही श्रद्धालुओं को यात्री निवास में प्रवेश की इजाजत दी जा रही है। यात्री निवास के साथ लगते इलाकों में भी पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है।

chat bot
आपका साथी