शोपियां से एक और युवक अगवा

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : आतंकियों ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में एक युवक को उसके घर से अगव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 02:06 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 02:06 AM (IST)
शोपियां से एक और युवक अगवा
शोपियां से एक और युवक अगवा

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : आतंकियों ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में एक युवक को उसके घर से अगवा कर लिया। फिलहाल, सुरक्षबलों ने उसे आतंकियों की चंगुल से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया है। इसी बीच, सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के हजरतबल व हारवन में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर घेरा डालना और तलाशी अभियान (कासो) चलाया।

बीते एक सप्ताह के दौरान शोपियां में आतंकियों ने आठ युवकों को सुरक्षाबलों का मुखबिर होने के संदेह में अगवा किया है। दो युवकों नदीम व हुजैफ को उन्होंने क्रमश: वीरवार और शनिवार को मौत के घाट उतारा है। शाम करीब साढ़े सात बजे स्वचालित हथियारों से लैस आंतंकियों का एक दल शोपियां में बटमुरन केल्लर गांव में दाखिल हुआ। आतंकियों ने मोहिउद्दीन वानी नामक एक ग्रामीण के मकान के बारे में पूछा। उसके बाद आतंकियों ने उसके 21 वर्षीय पुत्र परवेज अहमद वानी को अगवा कर लिया। परवेज पेशे से एक ट्रैक्टर चालक है। आतंकियों के जाने के फौरन बाद उसके परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर बटमुरन व उसके आस-पास के इलाकों में आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया ताकि परवेज को बचाया जा सके। इस बीच, इधर श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र मुलीनार थीड हारवन और हजरतबल के छत्रहामा इलाके में आतंकियों के दो गुटों के छिपे होने की सूचना पर अलग-अलग कासो चलाए। इन दोनों इलाकों में सभी संदिग्ध मकानों की तलाशी लेने पर जब आतंकियों की मौजूदगी का कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला तो सुरक्षाबलों ने कासो समाप्त कर दिए।

chat bot
आपका साथी