अतिम शाह कल से दौरा: कश्मीर में कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री सुनील शर्मा ने बताया कि शाह शनिवार को यहां श्रीनगर पहुंचेंगे। रविवार को वह जम्मू जाएंगे और दिल्ली लौटने से पूर्व फिर 25 अक्टूबर को श्रीनगर आएंगे। वह पार्टी नेताओं की बैठक में भी भाग ले सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:19 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:19 AM (IST)
अतिम शाह कल से दौरा: कश्मीर में कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
अतिम शाह कल से दौरा: कश्मीर में कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : आतंकी गतिविधियों में एक माह के दौरान आई तेजी से उपजे हालात का जायजा लेने गृहमंत्री अमित शाह 23 अक्टूबर को श्रीनगर पहुंच रहे हैं। तीन दिवसीय दौरे के दौरान वह प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के अलावा पंचायत प्रतिनिधियों व जन प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे। 24 अक्टूबर को वह जम्मू में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। गृहमंत्री के दौरे के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को अगले आदेश तक बंद रखने के अलावा विभिन्न दोपहिया वाहन भी जब्त किए जा रहे हैं। पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम लागू होने के बाद शाह का यह जम्मू कश्मीर का पहला दौरा है। उनके दौरे के पहले वादी में बीते 20 दिनों में करीब 11 नागरिक हत्याएं हो चुकी हैं। विभिन्न मुठभेड़ों में 17 आतंकी मारे गए हैं। आतंकियों द्वारा गैर कश्मीरी और गैर मुस्लिम नागरिकों को मौत के घाट उतारने के बाद वादी से विभिन्न राज्यों के श्रमिकों का पलायन भी शुरू हो चुका है। प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री सुनील शर्मा ने बताया कि शाह शनिवार को यहां श्रीनगर पहुंचेंगे। रविवार को वह जम्मू जाएंगे और दिल्ली लौटने से पूर्व फिर 25 अक्टूबर को श्रीनगर आएंगे। वह पार्टी नेताओं की बैठक में भी भाग ले सकते हैं। प्रदेश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गृहमंत्री अपने कश्मीर दौरे के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूदगी में एकीकृत मुख्यालय की बैठक में जम्मू कश्मीर के समग्र सुरक्षा परि²श्य का जायजा लेंगे। वह आतंकरोधी अभियानों की समीक्षा करने के अलावा वादी में हाल ही में हुई नागरिक हत्याओं के बाद किए सुरक्षा प्रबंधों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे। वह प्रदेश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों की साझा बैठक में जम्मू कश्मीर में जारी प्रधानमंत्री विकास कार्यक्रम की मौजूदा स्थिति का आकलन करेंगे। वह पंचायत संस्थानों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। पूरी वादी में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर उसे चाक चौबंद बनाया है। महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। अल्पसंख्यकों की बस्तियों और विभिन्न धर्मस्थलों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। श्रीनगर और उसके साथ सटे इलाकों में पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों के संयुक्त नाके भी लगाए गए हैं। विभिन्न इलाकों में एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद रखा है ताकि आतंकी व उनके समर्थकों को किसी तरह की अफवाह फैलाने या किसी साजिश को अंजाम देने केू लिए आपस में संपर्क का मौका न मिले। शहर में विभिन्न जगहों पर दुपहिया वाहनों को भी जब्त किया है,क्योंकि आतंकी हिट एंड रन की वारदात में इनका इस्तेमाल करते हैं। जब्त किए दोपहिया वाहन मालिकों की जांच पड़ताल करने के बाद वाहन उन्हें सौंपे भी जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी