श्रीनगर के रैनावाड़ी में आर्य समाज मंदिर में आगजनी की फर्जी पोस्ट, मामला दर्ज

राज्य ब्यूरो जम्मू इंटरनेट मीडिया पर कुछ शरारती तत्वों ने श्रीनगर के मोतियार रैनावाड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 05:07 AM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 05:07 AM (IST)
श्रीनगर के रैनावाड़ी में आर्य समाज मंदिर में आगजनी की फर्जी पोस्ट, मामला दर्ज
श्रीनगर के रैनावाड़ी में आर्य समाज मंदिर में आगजनी की फर्जी पोस्ट, मामला दर्ज

राज्य ब्यूरो, जम्मू : इंटरनेट मीडिया पर कुछ शरारती तत्वों ने श्रीनगर के मोतियार रैनावाड़ी में स्थित आर्य समाज मंदिर में आगजनी की फर्जी पोस्ट डाल दी। इससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया। इस संबंध में जब पुलिस को जानकारी मिली तो वह तुरंत हरकत में आ गई। घटना के बारे में पता करने के लिए पुलिस टीम जब रैनावाड़ी इलाके में आर्यसमाज मंदिर पहुंची, तो उसने पाया कि मंदिर को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। ऐसे में यह मामला झूठा साबित हुआ। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और इंडियन पेनल कोड की विभिन्न धाराओं के तमहत मामला दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले की जांच एसडीपीओ खनयार को सौंपी गई है।

श्रीनगर पुलिस के अनुसार उन्हें यह सूचना मिली कि आर्यसमाज मंदिर में आगजनी हुई है। ऐसे में उसने घटनास्थल पर जाकर जांच की। कुछ असमाजिक तत्वों ने माहौल को बिगाड़ने के लिए इंटरनेट मीडिया पर आर्य समाज मंदिर मोतिहार रैनावाड़ी में आगजनी की घटना होने की फर्जी पोस्ट डाली थी। जबकि पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो यह मंदिर पूरी तरह से सुरक्षित मिला और कोई भी ऐसी घटना नहीं हुई थी। पुलिस के मुताबिक विमर्श रैना नाम के फेसबुक अकाउंट से इस फर्जी पोस्ट को डाला गया था। इस पोस्ट में कुछ भड़काऊ शब्दों का भी इस्तेमाल किया था, ताकि सांप्रदायिक सौहा‌र्द्र का माहौल खराब हो। पोस्ट डालने वाले का मकसद ही यही लग रहा था कि वह माहौल खराब करना चाहता था। उसका मकसद पूरे क्षेत्र में तनाव पैदा करना था, ताकि इससे एक धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचे और माहौल खराब हो।

chat bot
आपका साथी