अय्यर ने 35ए के संरक्षण को यकीनी बनाए रखने पर दिया जोर

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने जम्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 02:18 AM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 02:18 AM (IST)
अय्यर ने 35ए के संरक्षण को यकीनी बनाए रखने पर दिया जोर
अय्यर ने 35ए के संरक्षण को यकीनी बनाए रखने पर दिया जोर

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने जम्मू कश्मीर के लिए अनुच्छेद 35ए के संरक्षण को यकीनी बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसे भंग करना पूरे देश के लिए अहितकारी साबित हो सकता है।

स्थानीय न्यूज एजेंसी से बातचीत में अय्यर ने कहा कि 35ए संवैधानिक प्रावधान है जो जम्मू कश्ीर के लोगों की भावनाओं और पहचान से जुड़ा है। इस मामले को भाजपा जानबूझकर तूल दे रही है। ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जो सभी के लिए अहितकारी है। भाजपा को चाहिए कि वह आम लोगों को यकीन दिलाए कि 35ए को भंग नहीं किया जाएगा। यह संवैधानिक प्रावधान पूरे देश के हित में हैं और इसके साथ किसी तरह की छेड़खानी नहीं होन सकती। किसी को इसके साथ छेड़खानी का प्रयास भी नहीं करना चाहिए। राज्य में पंचायत व स्थानीय चुनावों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ही चुनावों का समर्थक हूं। जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात चुनाव लायक नहीं है। अगर सरकार के लिए संभव है तो उसे कुछ समय के लिए चुनाव स्थगित करने चाहिए। भाजपा ने 35ए का मुद्दा उछाल कश्मीर में हालात बिगाड़ दिए हैं।

chat bot
आपका साथी