दो करोड़ 77 लाख की लागत से अपर भजवाल में शुरू होगी पेयजल योजना

संवाद सहयोगी सुंदरबनी क्षेत्र की पंचायत अपर भजवाल-बी के लोगों को अब पेयजल समस्या से जूझना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 06:32 AM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 06:32 AM (IST)
दो करोड़ 77 लाख की लागत से अपर भजवाल में शुरू होगी पेयजल योजना
दो करोड़ 77 लाख की लागत से अपर भजवाल में शुरू होगी पेयजल योजना

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : क्षेत्र की पंचायत अपर भजवाल-बी के लोगों को अब पेयजल समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। बहुत जल्द जलशक्ति विभाग दो करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से अपर भजवाल गांव में पेयजल योजना को शुरू करने जा रहा है। इस बात की जानकारी गांव का दौरा करते हुए बीडीसी चेयरमैन अरुण शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि हजारों की आबादी को इस योजना से बहुत अधिक लाभ पहुंचेगा। वर्षो पुरानी स्थानीय लोगों की मांग पूरी होने जा रही है। नाबार्ड के तहत बहुत जल्द इस योजना का कार्य शुरू हो जाएगा, जिसके बाद भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना नहीं पड़ेगा। अरुण शर्मा ने बताया कि सुंदरबनी के आसपास के कई गांवों को इस योजना से बहुत अधिक लाभ पहुंचेगा। इस योजना के तहत विभाग पुरानी स्कीम के साथ इस नई स्कीम को जोड़कर लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पूरे प्रयास कर रहा है।

स्थानीय सरपंच सतपाल शर्मा ने बताया कि लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है। सतपाल शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत डगवेल और 20 हजार गैलन का एक टैंक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हजारों लोगों की वर्षो पुरानी मांग को पूरा करने के लिए जिला विकास आयुक्त राजौरी राजेश कुमार शवन, बीडीसी चेयरमैन अरुण शर्मा और जलशक्ति विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने वर्षो पुरानी हमारी इस मांग को मंजूर किया है। इससे लोगों की पानी की समस्या दूर होगी। लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। यह मांग पूरी होने पर लोग खुश हैं।

chat bot
आपका साथी