दस दिन में मिलती है पेयजल सप्लाई, लोगों में रोष

संवाद सहयोगी, कालाकोट : शहर के वार्ड दो सेहर के कुछ घरों में तीन-चार माह से पानी का संकट लोगों की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 08:40 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 08:40 AM (IST)
दस दिन में मिलती है पेयजल सप्लाई, लोगों में रोष
दस दिन में मिलती है पेयजल सप्लाई, लोगों में रोष

संवाद सहयोगी, कालाकोट :

शहर के वार्ड दो सेहर के कुछ घरों में तीन-चार माह से पानी का संकट लोगों की मुसीबत बना है। लोगों का कहना है दस दिन के अंतराल से पेयजल सप्लाई आती है वह भी दस मिनट के लिए जो पर्याप्त नहीं होती है। पानी के लिए उनको दूरदराज हैंडपंपों पर भटकना पड़ता है।

स्थानीय निवासी सुनीता कुमारी, रतन ¨सह, जसवंत राज, धीरू आदि ने बताया कि पानी कि समस्या उनको सर्दी में परेशान कर रही है। वार्ड दो में बड़ी लाइनों से कनेक्शन दिए गए है, जिनमें एक अस्पताल की लाइन है और अस्पताल वाली लाइन से लोगों को खूब पानी मिलता है। उनकी पीएचई विभाग से मांग है कि पानी की समस्या दूर करने को पेयजल सप्लाई को सुचारु किया जाए, ताकि उनको भी पानी मिल सके।

वहीं, पीएचई विभाग के जेई पवन सेठी का कहना है कि लोगों द्वारा पानी की समस्या बताई गई थी, लेकिन अब कुछ दिन से सप्लाई को सुचारु करने का प्रयास जारी है। लोगों की पानी की कोई शिकायत नहीं रहेगी।

chat bot
आपका साथी