राजौरी व पुंछ में पांच नए मामले आए

जागरण संवाददाता राजौरी राजौरी व पुंछ में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ती ही जा रही ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 12:52 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:25 AM (IST)
राजौरी व पुंछ में पांच नए मामले आए
राजौरी व पुंछ में पांच नए मामले आए

जागरण संवाददाता, राजौरी : राजौरी व पुंछ में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वीरवार को राजौरी में दो व पुंछ जिले में तीन नए रोगी पॉजिटिव आए हैं। जैसे-जैसे रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे बाजारों से भी लोगों की भीड़ गायब होती जा रही है। लोगों में कोरोना का डर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, प्रशासन भी लोगों को घरों में ही रहने को कह रहा है, ताकि लोग कोरोना से बचे रहें और घरों में सुरक्षित रहें।

राजौरी जिले से शुक्रवार को दो नए मामले सामने आए हैं। ये दोनों क्वारंटाइन में थे और अब इन दोनों को आगे के उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज राजौरी में रेफर कर दिया गया है। वहीं, पुंछ से तीन नए मामले आए हैं। ये तीनों भी क्वारंटाइन में थे और तीनों को भी उपचार के लिए राजौरी रेफर कर दिया गया है।

वहीं, जैसे-जैसे कोरोना के मामले दोनों जिलों में बढ़ रहे हैं, उसी तरह से दोनों जिलों के बाजारों में भी लोगों की भीड़ कम होने लगी है। पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवान भी लोगों को बिना कारण के बाजारों में नहीं आने दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी