राष्ट्रीय पुलिस दिवस पर शहीदों को किया नमन

जागरण संवाददाता राजौरी राष्ट्रीय पुलिस दिवस पर जिला पुलिस लाइन राजौरी में कार्यक्रम आयोि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 02:23 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:31 AM (IST)
राष्ट्रीय पुलिस दिवस पर शहीदों को किया नमन
राष्ट्रीय पुलिस दिवस पर शहीदों को किया नमन

जागरण संवाददाता, राजौरी : राष्ट्रीय पुलिस दिवस पर जिला पुलिस लाइन राजौरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राजौरी स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर सौरभ शर्मा, राजौरी-पुंछ रेंज के डीआइजी विवेक गुप्ता, एसएसपी जुगल मन्हास, अतिरिक्त जिला आयुक्त शेर सिंह, एएसपी लियाकत अली, एएसपी नौशहरा जीएल शर्मा के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर नेताओं के साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

इस अवसर पर भारत के सभी पुलिस और अर्धसैनिक बलों के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और मातृभूमि और राष्ट्र के लिए उनके बलिदानों को याद किया गया। जिला पुलिस लाइन में बने शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि अíपत करके शहीदों को श्रद्धांजलि अíपत की गई। इस अवसर पर अधिकारियों ने शहीदों के परिवारों की समस्याओं को सुना और उनकी हर छोटी-बड़ी समस्या को हल करने का आश्वासन दिया। डीआइजी विवेक गुप्ता व एसएसपी ने सभी शहीद परिवारों से कहा कि वह पुलिस परिवार का हिस्सा हैं और उनकी शिकायतों का निवारण करते हैं। उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए पुलिस की हमेशा प्राथमिकता रहेगी।

chat bot
आपका साथी