आंधी-तूफान से तीन मकानों व मस्जिद की टीन की छत उड़ी

संवाद सहयोगी कालाकोट मोगला क्षेत्र में बारिश के साथ चले आंधी तूफान ने जमकर नुकसान पह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 01:42 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:20 AM (IST)
आंधी-तूफान से तीन मकानों व मस्जिद की टीन की छत उड़ी
आंधी-तूफान से तीन मकानों व मस्जिद की टीन की छत उड़ी

संवाद सहयोगी, कालाकोट : मोगला क्षेत्र में बारिश के साथ चले आंधी तूफान ने जमकर नुकसान पहुंचाया। इस आंधी-तूफान से खासकर कच्चे मकान, जिन पर टीन की छतें पड़ी थीं, उड़ गई। इससे ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा।

मोगला की पंचायत जुंगड़ियाल ईस्ट में आंधी-तूफान से हुए नुकसान को लेकर सरपंच मास्टर केवल शर्मा ने बताया कि आंधी-तूफान से तीन मकानों सहित मस्जिद पर पड़ी टीन छतें उड़ गई और इससे काफी नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर एक में जाकिर हुसैन, मुहम्मद आजम के मकान को नुकसान पहुंचा और वार्ड नंबर दो में मुहम्मद सादिक के मकान का नुकसान हुआ। इन तीनों के मकानों पर पड़ी टीन की छत आंधी-तूफान से उड़ गई, जिससे मकानों के अंदर पड़े सामान को बारिश से नुकसान पहुंचा।

वहीं, सरपंच ने बताया कि इसी तरह मस्जिद की टीन की छत भी आंधी-तूफान से उड़ गई और वहां भी काफी नुकसान हुआ। सरपंच ने कहा कि नुकसान के बारे में तहसीलदार को भी जानकारी देकर दौरा करने को कहा है कि वह नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को राहत प्रदान करें।

chat bot
आपका साथी