सड़क हादसों में दस लोग घायल

जागरण संवाददाता राजौरी जिले में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दस व्यक्ति घायल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 02:19 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:19 AM (IST)
सड़क हादसों में दस लोग घायल
सड़क हादसों में दस लोग घायल

जागरण संवाददाता, राजौरी : जिले में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दस व्यक्ति घायल हो गए।

पहली दुर्घटना तब हुई जब अगराती डूंगी से राजौरी बस स्टैंड की तरफ एक मिनीबस नंबर जेके11-2401 सड़क पर पलट गई। चश्मदीदों ने कहा कि राजौरी शहर के पास हिलमेंटन पुल के पास बनी अस्थायी सड़क पर पलट गई। इस हादसे का कारण सड़क की जर्जर हालत है।

आसपास के लोगों ने कहा कि जिस समय हादसा हुआ उस समय अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात थे। उन्होंने सभी घायलों को बचा लिया और घायल पांच लोगों, जिन्हें मामूली चोट आई थी, उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज राजौरी में लाया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद वाहन को जब्त कर लिया है।

दूसरा हादसा राजौरी-कालाकोट रोड पर केसर गाला गांव में उस समय हुआ जब एक टाटा मोबाइल सड़क किनारे ही पलट गई। इस वाहन में घास काटने के लिए जा रहे लोग सवार थे। वाहन में सवार पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज राजौरी लाया गया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हादसे में घायलों के नाम

मुहम्मद बशीर पुत्र अल्ला दीन निवासी तलेयोट, कालाकोट, मुहम्मद नसीर पुत्र अल्ला दीन निवासी तलेयोट, कालाकोट, मुहम्मद बशीर पुत्र नेक मुहम्मद निवासी सैयालसुई, कालाकोट, नेक मुहम्मद पुत्र मुहम्मद हुसैन निवासी सैयालसुई, कालाकोट, मुहम्मद रफीक पुत्र नेक मुहम्मद निवासी सैयालसुई, कालाकोट, मुहम्मद जावेद पुत्र नसीर हुसैन निवासी पनार, मुनीत शर्मा पुत्र रोशन लाल निवासी चन्नी बगला, सुषमा देवी पत्नी अशोक कुमार निवासी दस्सल, संतोष देवी पत्नी राजेंद्र कुमार निवासी चटेयार, मुहम्मद इलियास पुत्र मुहम्मद अमीन निवासी पोंथल।

chat bot
आपका साथी