अपनी मांगों पर अड़े जलशक्ति विभाग के अस्थायी कर्मी

जल शक्ति विभाग में कार्यरत अस्थायी कर्मचारियों का प्रदर्शन 24वें दिन भी जारी रहा। इसके कारण क्षेत्र में पानी की आपूर्ति ठप होकर रह गई है। जल शक्ति विभाग का अस्थाई तौर पर काम कर रहे कर्मचारियों ने स्थायी स्थायी करने और पिछला बकाया वेतन देने की मांग को लेकर पिछले 24 दिनों से काम छोड़ हड़ताल की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 02:08 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:18 AM (IST)
अपनी मांगों पर अड़े जलशक्ति विभाग के अस्थायी कर्मी
अपनी मांगों पर अड़े जलशक्ति विभाग के अस्थायी कर्मी

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : जल शक्ति विभाग में कार्यरत अस्थायी कर्मचारियों का प्रदर्शन 24वें दिन भी जारी रहा। इसके कारण क्षेत्र में पानी की आपूर्ति ठप होकर रह गई है।

जल शक्ति विभाग का अस्थाई तौर पर काम कर रहे कर्मचारियों ने स्थायी स्थायी करने और पिछला बकाया वेतन देने की मांग को लेकर पिछले 24 दिनों से काम छोड़ हड़ताल की है। लेकिन प्रशासन उनकी हड़ताल पर कोई गौर नहीं करने से उन्होंने आगे भी लगातार हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है। इससे शहर से लेकर गांव तक पानी की सप्लाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। मंगलवार को भी जल शक्ति विभाग के अस्थाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल को जारी रखते हुए परिसर में धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। जल शक्ति विभाग कर्मचारी यूनियन के प्रधान प्रेम कुमार ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को हल नहीं कर देते तब तक उनका अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी ।

अस्थायी कमियों की हड़ताल से पेयजल आपूर्ति ठप

संवाद सहयोगी, पौनी : पंचायत डब खालसा के गांव रियाला, पैड़ा, थोरनी में अस्थायी कर्मियों की हड़ताल के कारण पानी की सप्लाई ठप होकर रह गई है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डब खालसा के सरपंच शाल लाल का कहना है कि ग्रामीणों को रियाला तवी किनारे बने वाटर सप्लाई स्कीम चौकीचोरा से पेयजल सप्लाई की जाती है, लेकिन तवी किनारे बने मेन टैंक में गंदगी व उसमें कई दिनों से सप्लाई न होने पर ग्रामीणों को पीने के पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। वाटर सप्लाई स्कीम अखनूर तहसील के भीतर आती है, लेकिन पौनी तहसील के कुछ गांव में भी इस स्कीम के तहत सप्लाई की जाती है। गांव में पानी की समस्या को दूर करने के लिए हैंडपंप लगवाए थे, लेकिन वह भी खराब हैं। लोगों ने जल शक्ति विभाग से उन गांववासियों के लिए अलग से वाटर सप्लाई स्कीम शुरू करने की मांग की है, ताकि लोगों को पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी की सप्लाई मिल सके। इस संबंध में पीएचई विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर अशोक गुप्ता के अनुसार रियाला गांव में नई वाटर सप्लाई स्कीम शुरू करने के लिए प्लान तैयार कर मंजूरी के लिए सरकार के पास भेज दिया गया है। जैसे ही मंजूरी मिलती है नई स्कीम शुरू कर पेयजल किल्लत दूर कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी