सड़क पर तारकोल बिछाने का काम शुरू

लोक निर्माण विभाग ने मंगलवार को लाक सयोट के पीरखाना खुई टेरी की तरफ जाने वाली सड़क पर तारकोल बिछाने का काम शुरू किया। इसका शुभारंभ बीडीसी चेयरमैन बालकृष्ण शर्मा ने शुभारंभ किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों से खस्ताहाल सड़क की दशा को सुधारने के लिए लोग सरकार से मांग कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:32 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 06:32 AM (IST)
सड़क पर तारकोल बिछाने का काम शुरू
सड़क पर तारकोल बिछाने का काम शुरू

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : लोक निर्माण विभाग ने मंगलवार को लाक सयोट के पीरखाना खुई टेरी की तरफ जाने वाली सड़क पर तारकोल बिछाने का काम शुरू किया। इसका शुभारंभ बीडीसी चेयरमैन बालकृष्ण शर्मा ने शुभारंभ किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों से खस्ताहाल सड़क की दशा को सुधारने के लिए लोग सरकार से मांग कर रहे थे। लेकिन किसी ने भी इस सड़क की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। लेकिन अब लोगों की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों पहले इस सड़क का निर्माण सांसद सहित पूर्व विधायक द्वारा किया गया था, उसके बाद सड़क का काम बीच में बंद कर दिया गया। खस्ता हालत सड़क के चलते आए दिन लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे थे। ऐसे में अब विभाग द्वारा सड़क का कार्य शुरू करने से लोगों ने राहत की सांस ली है। इस मोके पर एईई लोक निर्माण विभाग तिलक राज भाजपा किसान मोर्चा जिला प्रधान अशोक सिंह ब्लाक कांग्रेस प्रधान अनिल खजुरिया सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी