Rajouri: अतिक्रमण हटाने के दौरान नपा अधिकारियों व दुकानदारों में झड़प, जीआर बुक भी हुई गायब

म्यूनिसिपल कमेटी के अधिकारी वहां से निकल गए। म्यूनिसिपल कमेटी के अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान दुकानदारों द्वारा उनकी जीआर बुक जिस पर वे जुर्माना कर रहे थे छीन लिया गया। इसलिए अभियान रोकना पड़ा। इस दौरान दुकानदारों ने बदसलूकी की।

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 06:05 AM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 06:21 AM (IST)
Rajouri: अतिक्रमण हटाने के दौरान नपा अधिकारियों व दुकानदारों में झड़प, जीआर बुक भी हुई गायब
मामला इस कदर आगे बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई।

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : उपनगर के अस्पताल मार्ग पर दुकानदारों द्वारा किए गए भारी अतिक्रमण को हटाने के दौरान म्यूनिसिपल कमेटी की टीम और दुकानदारों में कहासुनी होने का मामला सामने आया है। कहासुनी के समय बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान म्यूनिसिपल कमेटी के ईओ व अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। इस दौरान जीआर बुक भी गुम होने की बात कही गई है।

जानकारी के अनुसार अस्पताल मार्ग पर किए हुए दुकानदारों के भारी अतिक्रमण को देखते हुए म्यूनिसिपल कमेटी द्वारा बुधवार को अभियान चलाया जा रहा था। अभी कुछ ही लोगों, दुकानदारों का सामान पीछे कर उन्हें जुर्माना किया गया था कि दुकानदारों व म्यूनिसिपल कमेटी के अन्य कर्मचारियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मामला इस कदर आगे बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई।

वहीं, मौका पाकर म्यूनिसिपल कमेटी के अधिकारी वहां से निकल गए। म्यूनिसिपल कमेटी के अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान दुकानदारों द्वारा उनकी जीआर बुक, जिस पर वे जुर्माना कर रहे थे, छीन लिया गया। इसलिए अभियान रोकना पड़ा। इस दौरान दुकानदारों ने बदसलूकी की। दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान हाथापाई करने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी चालान बुक गुम हो गई है। उन्होंने पुलिस में करीब पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए एक शिकायत भी दी है। -नितिन गुप्ता, ईओ, म्यूनिसिपल कमेटी सुंदरबनी म्यूनिसिपल कमेटी के लोगों के साथ इस प्रकार का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद लिखित शिकायत दी गई है। उस पर अमल किया जा रहा है। - एसएस सलाथिया, थाना प्रभारी म्यूनिसिपल कमेटी के अधिकारी सभी दुकानदारों को जुर्माना कर रहे थे। उपनगर में लगी हुई पीली पट्टी के अंदर जिसका सामान था, उन्हें भी जुर्माना किया जा रहा था। इससे यह सारी वारदात पेश आई। - बिल्लू गुप्ता, अस्पताल मार्ग के व्यापार मंडल अध्यक्ष

chat bot
आपका साथी