राजौरी में कोरोना के 79 मामले आए, एक की मौत

जागरण संवाददाता राजौरी जिले में मंगलवार को कोरोना के 79 मामले सामने आए। राजौरी जीएमसी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 06:27 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 06:27 AM (IST)
राजौरी में कोरोना के 79 मामले आए, एक की मौत
राजौरी में कोरोना के 79 मामले आए, एक की मौत

जागरण संवाददाता, राजौरी : जिले में मंगलवार को कोरोना के 79 मामले सामने आए। राजौरी जीएमसी के कोरोना के नोडल अधिकारी भी पॉजिटिव पाए गए। वहीं, राजौरी की एक कोरोना पॉजिटिव महिला की जीएमसी जम्मू में उपचार के दौरान मौत हो गई।

अतिरिक्त जिला आयुक्त राजौरी ठाकुर शेर सिंह ने कहा कि मंगलवार को हमारे पास जो रिपोर्ट आई है, उनमें राजौरी तहसील से 36, दरहाल से 11, थन्नामंडी से सात, सुंदरबनी से सात, कंडी से पांच, मंजाकोट से तीन, नौशहरा से तीन व कालाकोट से दो मामले सामने आए हैं। इसके साथ पांच यात्रा इतिहास वाले लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि लोग बाजारों में आना कम करें और मास्क का प्रयोग करें।

वहीं, पुंछ जिले में कोरोना के 58 मामले आए, जिनमें पुंछ तहसील से पांच, मंडी से 11, सुरनकोट से 34 व मेंढर से आठ मामले सामने आए हैं।

chat bot
आपका साथी