बाजारों में नहीं हो रहा नियमों का पालन

जिले के बाजारों में कोरोना महामारी से बचने के लिए किसी भी प्रकार के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 07:15 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 07:15 AM (IST)
बाजारों में नहीं हो रहा नियमों का पालन
बाजारों में नहीं हो रहा नियमों का पालन

जागरण संवाददाता, राजौरी : जिले के बाजारों में कोरोना महामारी से बचने के लिए किसी भी प्रकार के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। लोग बिना मास्क के बाजारों में आ जा रहे हैं और शारीरिक दूरी का भी किसी भी प्रकार का पालन नहीं हो रहा है। दुकानदार भी किसी भी प्रकार के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। इस कारण से क्षेत्र में कोरोना का ग्राफ बढ़ने की पूरी संभावना बनी हुई है।

जिले में कोरोना के मामलों में दिन ब दिन बढ़ोतरी हो रही है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने आदेश जारी कर रखे हैं कि बाजारों में जो भी आए की वह चेहरे पर मास्क लगाकर ही आए और बाजारों में शारीरिक दूरी को पूरी तरह से कायम रखा जाएगा। इसके अलावा दुकानदार भी दुकान में ग्राहकों की भीड़ जमा नहीं होने देंगे और दुकानदार भी मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करेंगे। ग्राहक के लिए भी सैनिटाइजर रखेंगे, लेकिन जिले में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है। बाजारों में अधिकतर लोग बिना मास्क के लिए आ जा रहे है, लेकिन कोई भी पूछने वाला नहीं है। इसके अलावा बाजारों में शारीरिक दूरी का कोई भी पालन नहीं हो रहा है, लेकिन फिर भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा दुकानदारों द्वारा भी किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। इस कारण से क्षेत्र में कोरोना का खतरा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। आम लोगों का भी कहना है कि जो भी लोग व दुकानदार कोरोना के बचने के लिए बनाए गए नियमों का पालन नहीं कर रहे है उनके प्रति सख्त से सख्त कार्रवाई को अमल में लाया जाए। जो भी व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा दुकानदारों को भी नियमों का पालन करना होगा। जो दुकानदार नियमों का पालन नहीं करेगा, उस पर भी सख्ती की जाएगी।

ठाकुर शेर सिंह, एडीसी, राजौरी

--

chat bot
आपका साथी