Jammu: राजौरी के वार्ड नंबर आठ में जाने वाला मार्ग जर्जर, लोग परेशान

राजौरी के वार्ड नंबर आठ में जाने वाले मार्ग की हालत जर्जर होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस गली की मरम्मत के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है। इससे दिनोंदिन लोगों की समस्या बढ़ती ही जा रही है।

By Edited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 06:50 AM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 07:31 AM (IST)
Jammu: राजौरी के वार्ड नंबर आठ में जाने वाला मार्ग जर्जर, लोग परेशान
स गली की मरम्मत के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है।

राजौरी, जागरण संवाददाता : नगर के वार्ड नंबर आठ में जाने वाले मार्ग की हालत जर्जर होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस गली की मरम्मत के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है। इससे दिनोंदिन लोगों की समस्या बढ़ती ही जा रही है।

लोग टूटी हुई गली में गिरकर घायल हो चुके हैं

स्थानीय निवासी रफीक अहमद, अब्दुल हमीद, बशीर अहमद, अजय कुमार आदि ने कहा कि नगर की अधिकतर गलियों में नगर परिषद द्वारा टाइलें लगाई जा चुकी हैं, लेकिन हमारे वार्ड की गलियों में टाइलें नहीं लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर नगर परिषद के अधिकारियों से मिलकर इस समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। गली की हालत जर्जर होने के कारण लोग टूटी हुई गली में गिरकर घायल हो चुके हैं।

लोगों ने कहा कि नगर परिषद हमारे वार्ड की अनदेखी कर रही है

जब भी नगर परिषद के अधिकारियों के पास हम लोग जाते हैं तो वे कहते हैं कि जल्द ही गली में टाइलें बिछने वाली हैं, लेकिन अभी तक टाइलें नहीं बिछाई गई, जिससे लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि जल्द ही अगर गली में टाइल बिछाने का कार्य शुरू न किया गया तो आने वाले दिनों में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा, जिसका जिम्मेदार नगर परिषद प्रशासन होगा। लोगों ने कहा कि नगर परिषद हमारे वार्ड की अनदेखी कर रही है। इस संबंध में बात करने पर नगर परिषद के इंस्पेक्टर रोमेश कुमार का कहना है कि जल्द ही गली की मरम्मत करके लोगों की समस्या को दूर कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी