मुख्य बाजार में अतिक्रमण, हटाने को नहीं उठाया जा रहा कोई कदम

जागरण संवाददाता, राजौरी: नगर के मुख्य बाजार के साथ-साथ अन्य बाजारों में भी दिन ब दिन अतिक्रमण्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 11:17 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 11:17 PM (IST)
मुख्य बाजार में अतिक्रमण, हटाने को नहीं उठाया जा रहा कोई कदम
मुख्य बाजार में अतिक्रमण, हटाने को नहीं उठाया जा रहा कोई कदम

जागरण संवाददाता, राजौरी: नगर के मुख्य बाजार के साथ-साथ अन्य बाजारों में भी दिन ब दिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है, जिस कारण आम लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका के अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करवाया जा चुका है, इसके बावजूद नगर के मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है।

स्थानीय निवासी जोगेंद्र कुमार, राजीव शर्मा, देवदत्त, रफीक अहमद आदि ने कहा कि पिछले कई वर्षों से नगर के मुख्य बाजार के साथ-साथ अन्य बाजारों से अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई भी अभियान नहीं चलाया गया है, जिस कारण से दुकानदारों ने आधे से अधिक मार्ग पर अपना कब्जा कर लिया है। अगर एक दुकानदार थोड़ा सा सामान सड़क पर रखता है तो दूसरा उससे कई अधिक सामान को सड़क पर रख देता है। जिस कारण से पूरे बाजार में अतिक्रमण ही नजर आता है। इन लोगों का कहना है कि पहले ही बाजार इतना तंग है कि बाजार में चार पहिया वाहन नहीं जा सकता, लेकिन अब अतिक्रमण के कारण बाजार के अंदर दोपहिया वाहन का गुजरना भी काफी मुश्किल हो चुका है। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन व नगर पालिका के अधिकारियों को चाहिए की वह जल्द से जल्द अतिक्रमण की समस्या को जड़ से खत्म करके ताकि बाजार में आने जाने वाले लोगों को जो परेशानी हो रही है वह न हो पाए।

chat bot
आपका साथी