निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता करवाया

जागरण संवाददाता राजौरी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के तहत भार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 01:07 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2019 06:43 AM (IST)
निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता करवाया
निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता करवाया

जागरण संवाददाता, राजौरी: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के तहत भारतीय सेना ने नौशहरा के झांगड़ गांव में स्थित ब्रिगेडियर उस्मान स्मारक में सीमावर्ती गांवों के स्कूली बच्चों के लिए निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य योग के लाभों और शारीरिक और मानसिक क्षमताओं में वृद्धि के बारे में जागरूकता फैलाना था। प्रतियोगिता में कुल 16 छात्रों ने जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर बोलते हुए सैन्य अधिकारियों ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। अधिक से अधिक योग करे और हमेशा निरोग रहे इसके लिए युवाओं के साथ साथ विद्याíथयों को जागरूक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक योग करे। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि 21 जून को योग दिवस के अवसर पर बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि इसमें अधिक से अधिक लोग भाग ले और योग के आसन सीख कर घर में हर रोज योग करे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्याíथयों को सेना के अधिकारियों ने उपहार देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी