तहसीलदार से मिले क्षेत्रवासी

जागरण संवाददाता राजौरी सुंदरबनी उपनगर के साथ लगती सीमा सुरक्षा बल की चारदीवारी से सटा हुआ श्मश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 06:28 AM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 06:28 AM (IST)
तहसीलदार से मिले क्षेत्रवासी
तहसीलदार से मिले क्षेत्रवासी

जागरण संवाददाता, राजौरी : सुंदरबनी उपनगर के साथ लगती सीमा सुरक्षा बल की चारदीवारी से सटा हुआ श्मशान घाट को जोड़ने वाली सड़क को लेकर गत दिवस दो गुटों में हुई ंहसक झड़प के बाद यहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था तो मामले को शात करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पत्थरों से हमला करने वाले दल के दो लोगों को हिरासत में लिया गया था। उसी मामले में सोमवार को दूसरे दिन भजवाल पंचायत के सरपंच सतपाल की अध्यक्षता में सोमवार को 50 के करीब लोगों का एक शिष्टमंडल तहसीलदार सुंदरबनी से इस सड़क मार्ग के स्थायी समाधान के लिए मिला।

सरपंच सतपाल ने जानकारी देते हुए कहा कि तमाम दस्तावेज तहसीलदार कार्यालय में जमा करवाए गए, जिनमें यह दर्शाया गया है कि सीमा सुरक्षा बल के डीआइजी द्वारा अपनी चारदीवारी को 20 फीट तक हटाने के बाद उस क्षेत्र से श्मशान घाट को जोड़ने वाली सड़क के कार्य के लिए उस भूमि को खाली किया था, जो सीमा सुरक्षा बल की चारदीवारी के अंदर आती थी। सरपंच ने बताया कि कोर्ट द्वारा दिए गए तमाम निर्देशों की प्रतिलिपि भी उन्होंने तहसीलदार कार्यालय में जमा कारवाई है। इसलिए इस सड़क मार्ग के स्थायी समाधान के लिए राजस्व विभाग के तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में इस विवाद का हल करने के लिए जमीन की निशानदेही की जाए। हस्तक्षेप करने वालों को निर्देश दिए जाएं, ताकि भविष्य में इस प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। जब इस मामले को लेकर तहसीलदार सुंदरबनी रवि शकर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तमाम दस्तावेजों और भूमि रिकार्ड की जाच के बाद आगे की कार्रवाई होगी और इस मामले के शीघ्र अति शीघ्र समाधान के लिए डीसी राजौरी द्वारा जो आदेश उन्हें दिया गया था, उसका वह पूर्ण रूप से पालन करेंगे।

chat bot
आपका साथी