पेयजल समस्या को लेकर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता राजौरी पेयजल समस्या को लेकर बढून क्षेत्र के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:33 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 07:33 AM (IST)
पेयजल समस्या को लेकर किया प्रदर्शन
पेयजल समस्या को लेकर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राजौरी : पेयजल समस्या को लेकर बढून क्षेत्र के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया और कहा कि अगर दो दिनों के अंदर क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई को सुचारु न किया गया तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे मंजूर मलिक ने कहा कि पिछले काफी समय से हम लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। इससे आम लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा और काफी दूरी तय करके पीने का पानी लाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार जलशक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद इस समस्या को दूर करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हर रोज हम लोगों द्वारा दो से तीन किलोमीटर पैदल सफर तय करने के बाद पीने के पानी का प्रबंध किया जा रहा है। इतना सब कुछ होने के बावजूद जलशक्ति विभाग के अधिकारी इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे मजबूर होकर हम लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया तो आने वाले समय में हम लोग राजौरी-कालाकोट मार्ग को जाम करके उग्र प्रदर्शन करेंगे। स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर जलशक्ति विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

chat bot
आपका साथी