Rajouri Protest: हैंडपंप खराब होने से परेशान लोगों ने जलशक्ति विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

Protest In Rajouir प्रदर्शनकारियों ने बताया कि दस दिनों से हमारे वार्ड में पीने के पानी की सप्लाई बंद पड़ी हुई है। हम लोग कई बार विभाग के आगे गुहार लगा चुके हैं परंतु हर बार हमें आश्वासन देकर टाल दिया जाता है।

By Edited By: Publish:Thu, 10 Dec 2020 07:55 AM (IST) Updated:Thu, 10 Dec 2020 02:32 PM (IST)
Rajouri Protest: हैंडपंप खराब होने से परेशान लोगों ने जलशक्ति विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
यहां पर जलशक्ति विभाग की पाइपें टूटी हुई हैं। इन्हें भी ठीक नहीं किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, राजौरी : उपजिला कोटरंका के समोट क्षेत्र में हैंडपंप खराब होने से परेशान लोगों ने जलशक्ति विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि जल्द से जल्द इस हैंडपंप को ठीक करवाकर लोगों की समस्या को दूर किया जाए। प्रदर्शन कर रहे बलवान सिंह, मुहम्मद फरीद, जंगबाज, नसीब अली आदि ने कहा कि पिछले तीन वर्ष से यह हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है।

इस हैंडपंप को ठीक करने के लिए कई बार जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद इस समस्या को दूर करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द हैंडपंप को ठीक करवाया जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में हम लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हैंडपंप खराब होने के कारण इस ठंड के मौसम में भी हम लोगों को काफी दूर से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। अगर हैंडपंप ठीक होता तो हम लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ता। इस संबंध में बात करने पर विभाग के एईई शकील अहमद का कहना है कि इस संबंध में ग्राउंड वाटर विभाग की टीम को अवगत करवाया जा चुका है।

उम्मीद है कि जल्द ही हैंडपंप ठीक हो जाएगा और लोगों की समस्या दूर हो जाएगी। वहीं, नौशहरा क्षेत्र के गांव नौनिहाल के वार्ड दो में दस दिनों से पीने के पानी की सप्लाई बंद पड़ी होने के कारण बुधवार को स्थानीय लोगों ने जलशक्ति विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि दस दिनों से हमारे वार्ड में पीने के पानी की सप्लाई बंद पड़ी हुई है। हम लोग कई बार विभाग के आगे गुहार लगा चुके हैं, परंतु हर बार हमें आश्वासन देकर टाल दिया जाता है।

यहां पर जलशक्ति विभाग की पाइपें टूटी हुई हैं। इन्हें भी ठीक नहीं किया जा रहा है। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिन के भीतर सप्लाई जारी न हुई तो हम लोग नौशहरा में आकर प्रदर्शन करेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

chat bot
आपका साथी